Kapil Sharma के शो में सपना ने यूं उड़ाया Trump का मजाक, देखें VIDEO
The Kapil Sharma Show में होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें काजोल अपनी शॉर्ट फिल्म 'देवी' की कास्ट के साथ दिख रही है.
By Divya Keshri | March 7, 2020 1:17 PM
मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें काजोल (Kajol) अपनी शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ (Devi)’ की कास्ट के साथ दिख रही है. शो में सपना के रोल में कृष्णा अभिषेक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हिंदी का मजाक उड़ाया.
इस दौरान शो में सभी मस्ती के मूड में नजर आये. वीडियो में दिखाया गया है कि काजोल की एंट्री जोशपूर्ण तरीके से होती है. उनकी एंट्री के बाद वहां पर सपना के किरदार में कृष्णा आते हैं और एक्ट्रेस यशस्विनी दायमा को हैलो रीटा बोलते हैं. कपिल इस पर कृष्णा को टोकते हुए कहते हैं कि रीटा नहीं उनका नाम यशस्विनी है.
इस पर कृष्णा ने कपिल को कहा, ‘तुम्हें क्या लगता है कि मैं ये शब्द बोल पाऊंगी’. कृष्णा यहीं नहीं रुकते, उन्होंने कहा, ‘ तो क्या हो गया, इधर प्रेसिडेंट आकर सचिन को सुचिन बोल कर गए, मैं क्या ट्रंप से ज्यादा समझदार है क्या.’
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आये थे.