Weekend OTT Releases: इस वीकेंड पर बिंज-वॉचिंग के लिए आप तैयार हो जाइए. इस वीक ओटीटी पर वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स, विनीत कुमार सिंह की फिल्म रंगीन से लेकर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ अभिनीत हंटर सीजन 2 रिलीज हो रही है. चलिए आपको बताते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
Rangeen
विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा स्टारर फिल्म रंगीन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में वह एक ऐसे पति आर्दश का रोल निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है. जिसके बाद उसकी जिंदगी उलट जाती है.
Sarzameen
फिल्म सरजमीन एक थ्रिलर मूवी है जिसमें सैफ अली खान के बेट इब्राहिम अली खान एक दमदार रोल में दिखे हैं. वह एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा होता है और उनके किरदार का नाम हरमन है. काजोल और पृथ्वीराज उसके माता-पिता बने हैं. जब दोनों को पता चलता है कि उनका बेटा एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा है तब उनकी दुनिया ही बदल जाती है. ये आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Mandala Murders
वाणी कपूर ने मंडला मर्डर्स से ओटीटी डेब्यू किया है और ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. वाणी इसमें एक जासूस बनी है जो चरणदासपुर नाम के गांव में हो रहे हत्याओं की जांच करती है. जांच के दौरान उन्हें ऐसे चीजें पता चलती है जिसे जानकर वह चौंक जाती है.
Hunter Season 2
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ स्टारर हंटर सीजन 2 को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. सुनील को उनकी मरी हुई बेटी का फोन आता है, जिससे बाद उनके सामने नयी मुश्किलें आती है. फिर उसे पता चलता है कि उसकी बेटी सेल्समैन (जैकी श्रॉफ) के साथ है. इसके बाद सुनील अपनी बेटी को उससे बचाने के लिए जी जान लगा देता है.
Saunkan Saunkanay 2 (ZEE5)
सौंकन सौंकने एक पंजाबी फिल्म है जिसमें एमी विर्क ने ऐसे पति का किरदार निभाया है जिसकी दो वाइफ होती है. बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब उसकी मां उसके लिए तीसरी पत्नी लेकर आती है. जिसके बाद खूब सारा ड्रामा शुरू होता है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में