अनाउंसमेंट वीडियो का गायब होना
Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर इन दिनों काफी हलचल मची हुई है. फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो अचानक जिओ स्टूडियोज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से गायब हो गई है. इस वीडियो के गायब होने से फिल्म को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. कई फैंस इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या फिल्म को रोक दिया गया है या फिर प्रोड्यूसर्स ने इस प्रोजेक्ट से अपना सपोर्ट वापस ले लिया है. फिलहाल फिल्म की टीम की तरफ से इस मामले में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
फिल्म के पहले अनाउंसमेंट पर मचा था धमाल
‘वेलकम टू द जंगल’ की पहली अनाउंसमेंट 2023 में हुई थी, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक बड़ा स्टार कास्ट नजर आने वाला था, जिसमें सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, और किकू शारदा जैसे बड़े नाम शामिल थे. इस बड़ी कास्ट ने फिल्म को और भी खास बना दिया था, क्योंकि यह एक ऐसी एसेम्बल कास्ट थी जिसे आज के बॉलीवुड में देखना बहुत मुश्किल है.
संजय दत्त और नाना पाटेकर के फिल्म से बाहर होने से आई मुश्किलें
फिल्म को लेकर कई दिक्कतें भी सामने आई हैं. एक बड़ा झटका तब लगा जब संजय दत्त ने शेड्यूलिंग और स्क्रिप्ट से जुड़े मुद्दों के चलते प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, संजय दत्त ने पहले 15 दिनों की शूटिंग कर ली थी, लेकिन शूट शेड्यूल और स्क्रिप्ट में बदलावों की वजह से उन्हें अपनी अन्य कमिटमेंट्स में मुश्किलें आईं. एक सूत्र ने बताया, संजय दत्त ने डेट इश्यूज के चलते फिल्म से बाहर होने का फैसला किया. उन्होंने अपने दोस्त अक्षय को सभी समस्याएं बताई और अक्षय ने इसे ध्यान में रखा. संजय दत्त का मानना था कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग एक अनप्लान तरीके से हो रही थी, जिससे उनकी शूटिंग डायरी पर असर पड़ रहा था.
नाना पाटेकर का फिल्म से हटना
फिल्म को दूसरा झटका तब लगा जब नाना पाटेकर, जो उदय शेट्टी का रोल निभाने वाले थे, ने भी प्रोजेक्ट से अलग होने का निर्णय लिया. लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने फिल्म की स्क्रिप्ट की आलोचना की और कहा, “उन्होंने (निर्देशक) हमसे संपर्क किया था, लेकिन हमने ना कह दिया. कहानी में दम नहीं था. उतना मजा नहीं आया… अगर अनिल और मैं हैं, तभी वेलकम पॉसिबल है. अगर आप मुझे हटा देंगे, तो वह अकेले वेलकम नहीं बना सकते और न ही मैं अकेले.”
शूटिंग और रिलीज की तारीख पर संकट
इन सभी मुश्किलों के बावजूद, वेलकम टू द जंगल की पहली शूटिंग शेड्यूल पूरी हो चुकी थी और इसे 20 दिसंबर, 2025 को रिलीज किया जाना था. लेकिन अनाउंसमेंट वीडियो के हटने से फिल्म के प्रोडक्शन पर सवाल उठने लगे हैं.
स्त्री मूवी और वेलकम टू द जंगल की तुलना
स्त्री 2 जैसी फिल्में जो अपने यूनिक स्टोरीलाइन और एंटरटेनिंग एलिमेंट्स के कारण पॉपुलर हुईं, ने बॉलीवुड को एक नया डायमेंशन दिया है. स्त्री 2 यूनिवर्स ने दर्शकों को एक नई शैली की फिल्में देखने का मौका दिया है, और यही वजह है कि लोग ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों से भी बहुत उम्मीदें लगाए बैठे हैं. हालांकि, वेलकम टू द जंगल के प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतें इस उम्मीद को थोड़ा फीका कर सकती हैं.
Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में