अभिषेक बच्चन संग लड़ाई के बाद इस वजह से पहले सॉरी बोलती हैं Aishwarya Rai

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उनकी और अभिषेक की लड़ाई होती है, तो सबसे पहले कौन माफी मांगता है. इसपर अभिनेत्री ने झट से जवाब दिया कि मैं सॉरी बोलकर सबकुछ खत्म कर देती हूं.

By Ashish Lata | September 21, 2024 8:56 PM
an image

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक है. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब है. हालांकि बीते कई महीनों से कपल की तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उन्हें अक्सर अलग-अलग देखा जाता है. राधिका और अनंत अंबानी की पार्टी में भी ऐश जहां अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थी. वहीं अभिषेक पूरे बच्चन फैमिली संग आए थे. हालांकि कपल की ओर से अभी तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.

अभिषेक बच्चन संग लड़ाई के बाद ऐश्वर्या पहले क्यों बोलती है सॉरी

इसी बीच ऐश्वर्या राय किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. यहां कपिल ने उनसे पूछा कि कि जब उनके और अभिषेक बच्चन के बीच झगड़े होते हैं, तो सबसे पहले माफी कौन मांगता है. इसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “ये कौन सी पूछने वाली बात है? अभिषेक ही बोलते होंगे.” इसपर ऐश्वर्या राय ने तुरंत सिद्धू को सुधारते हुए कहा, “हम ही बोलते हैं जी, जल्दी बोल देते हैं और खत्म कर देते हैं बात” जवाब सुनकर कपिल शॉक्ड हो गए और कहा कि आप बोलती हैं? इतनी सुंदर पत्नी और सॉरी भी बोले? ये तो खुदा का कहर है.

अभिषेक और ऐश्वर्या ने कब की शादी

अभिषेक बच्चन को साल 2006 में ‘उमराव जान’ के सेट पर पूर्व मिस वर्ल्ड से प्यार हो गया, जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं अधिक है. उन्होंने तुरंत ऐश को प्रपोज किया. डेटिंग के एक साल बाद, दोनों ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली. वे 16 नवंबर, 2011 को बेटी आराध्या के माता-पिता बने. हाल ही में जब ऐश्वर्या राय को पोन्नियिन सेलवन: II में नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का पुरस्कार मिला, तो उन्होंने खुशी से इसे स्वीकार किया.

Also Read- Aishwarya Rai: गणपति दर्शन को गयी ऐश्वर्या राय भीड़ से घिरीं, बेटी आराध्या बच्चन से कहा- तुरंत करो यह काम

Also Read- Aishwarya Rai: साये की तरह मां ऐश्वर्या राय के साथ दिखी आराध्या, फैंस बोले- अभिषेक बच्चन कहां है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version