Orhan Awatramani: जाह्नवी से लेकर न्यासा, हर स्टारकिड के साथ पार्टी करते दिखता है ये शख्स,जानें कौन है वो

ओरहान अवत्रमणि हर सेलेब्स के साथ तसवीरों में दिख जाते है. सोशल मीडिया पर वो एक जाना- पहचाना नाम है. ओरहान का नाम जाह्नवी कपूर से जुड़ चुका है. ऐसे में आप जानना चाहते होंगे कि ये इंसान कौन है.

By Divya Keshri | November 26, 2022 12:33 PM
an image

ओरहान अवत्रमणि सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम है. ओरहन के इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें ऐसी है, जिसमें वो अलग-अलग देशों में मस्ती करते दिख रहे है.

ओरहान अवत्रमणि अक्सर सेलेब्स के साथ तसवीरों में दिख जाते है. बता दें कि उन्हें सब औरी के नाम से जानते है. ओरहान मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक प्रशिक्षित एनिमेटर हैं. ओरहान का ईशा अंबानी के साथ भी अच्छी दोस्ती है.

ओरहान का नाम जाह्नवी कपूर के साथ जुड़ चुका है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वो दोनों ही बता सकते है. लेकिन अक्सर दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते है. खुशी कपूर की भी ओरहान के साथ दोस्ती है.

औरी का इंस्टाग्राम अकाउंट कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी कई पोस्ट से भरा पड़ा है. तब्बू, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अहान शेट्टी के साथ उनकी दोस्ती है.

ओरहान की गहरी दोस्ती अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा से है. न्यासा के साथ वो अक्सर पार्टी करते दिख जाते है. ओरहान, सारा अली खान के क्लासमेट थे.

ओरहान का कनेक्शन हॉलीवुड से भी है. उनकी कार्दशियन सिस्टर्स के साथ भी तसवीरें है. इसके अलावा काइली के साथ भी अच्छा बॉन्ड है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version