फिल्म के सेट पर मेरे चेहरे को छुपाने की होती थी बात, यामी गौतम ने Keratosis Pilaris बीमारी को लेकर किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक बार खुलासा किया था कि वह काफी लंबे वक्त से केराटोसिस पिलारिस नामक त्वचा की बीमारी से जूझ रही हैं. अब उन्होंने इस बीमारी को लेकर अपनी चुनौतीपूर्ण सफर के बारे में बात की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 2:13 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है, जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं. यामी की चमकती त्वचा का हर कोई दीवाना है. एक वक्त था जब वह अपनी चमकती त्वचा के लिए एक पोस्टर गर्ल थीं. जिसके बाद पिछले दिनों यामी गौतम ने खुलासा किया था कि वह काफी लंबे वक्त से केराटोसिस पिलारिस नामक त्वचा की बीमारी से जूझ रही हैं.
यामी गौतम ने खुलासा किया था कि जब वह टीनएज में थीं, तब से इस बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में फेस के ऊपर छोटे छोटे दाने आ जाते हैं. हालांकि इन सब के बावजूद यामी ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना सक्सेसफुल करियर बनाया. हालांकि शूट के दौरान इन दानों को मेकअप से छुपाना पड़ता था. लेकिन बाद में उन्होंने इस बीमारी के साथ वाली अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी.
अब एक बार फिर से यामी ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि वह पोस्ट लिखने के बाद खुद को आजाद महसूस कर रही हैं. अभिनेत्री ने कहा कि अपनी स्थिति के बारे में जानने से लेकर पोस्ट डालने तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा. यामी ने खुलासा किया कि जब लोग उन्हें शूट पर देखते थे, तो वे इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे एयरब्रश या कंसीलर से छुपाया जाना चाहिए. इससे वह काफी प्रभावित होती थी. उनके अनुसार, इसे स्वीकार करने और उनके आत्मविश्वास को धारण करने में वर्षों लग गए.
यामी गौतम ने इसी साल की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक निजी समारोह में निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उनकी वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘भूत पुलिस’ में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था. अब वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी की ‘लॉस्ट’ में नजर आएंगी. निर्माताओं के अनुसार, फिल्म मीडिया अखंडता के मुद्दे को उजागर करने का प्रयास करेगी. इसके अलावा उनके पास अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के साथ ‘दासवी’ भी हैं.