‘ये मेरी फैमिली’ का चौथा सीजन क्या है खास?
Yeh Meri Family: पिछले तीन सीजन की सफलता के बाद, ‘ये मेरी फैमिली’ के चौथे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. आखिरकार, ये सीजन आ गया है और इसमें फिर से अवस्थी परिवार की प्यारी नोकझोंक, प्यार भरी खट्टी-मीठी कहानियां दिखाई जाएंगी. यह सीजन हमें वापस 1995 के वसंत में ले जाता है, जहां एक कॉमन इण्डियन फैमिली के छोटे छोटे लेकिन दिल के करीब रहने वाली यादों और खास लम्हों को दिखाए जाएगा.
ऋषि की नजर से दिखेगा परिवार
यह शो एक 10 साल के शरारती लड़के ऋषि की नजर से उसकी फैमिली की कहानी को पेश करता है. ऋषि की मासूमियत और शरारतें इस सीजन को और भी खास बनाती हैं. वहीं, उसकी बहन रितिका के साथ उसका प्यारा और दिल को छूनने वाली क्यूट बांडिंग को इस सीजन में दिखाया जाएगा.
Also read:National lazy day: वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए आज ही देख डालें ये कम्फर्टिंग मूवीज
पुराने दौर की यादों का ताजा एहसास
इस सीजन का टीजर भी पुराने दौर की यादों को ताजा कर देता है. हर बारिश की बूंद, हर छोटी-मोटी नोकझोंक, और परिवार के साथ बिताए गए वो खास पल, इस शो को और भी खास बनाते हैं. शो में ऐसे काफी सारे मोमेंट्स हैं जहां पर ये शोक बेहद रिलेटेबल लगता है, और ऐसा फील होता है कि ये तो हम सब के परिवार की कहानी है.
मनोरंजन का डबल डोज
इस बार सीजन में और भी ज्यादा मनोरंजन की उम्मीद की जा रही है. अमेजन मिनी टीवी की निदेशक अरुणा दरयानानी ने बताया कि ये सीजन फैमिली लाइफ के क्यूट मोमेंट्स को नहीं दिखाता है, बल्कि उन्होंने इस बात का प्रॉमिस किया है कि ये वाला सीजन बहुत सारी चीजों में अलग होने वाला है, और पहले के सीजन से अधिक एंटरटेनिंग होगा.
संजय के रूप में वापसी
शो में संजय की भूमिका निभा रहे राजेश कुमार ने अपने किरदार को दोबारा निभाने पर खुशी जाहिर की उन्होंने बताया कि 90 के दशक में फैमिली रिलेशनशिप्स कितने स्ट्रांग थे. और इस सीजन में भी यह दिखाया जाएगा. यह सीजन नए कहानियों और इमोशंस से भरा हुआ है, जो दर्शकों को अवस्थी परिवार के अगले अध्याय में गहराई से लेकर जाएगा.
तो तैयार है आप अवस्थी परिवार के साथ दोबारा अपनी लाइफ की नोस्टाल्जिक मोमेंट्स को जीने के लिए, शो का प्रोमो काफी प्रोमिसिंग लग रहा है, तो टिशूज लेके रेडी हो जाइए क्योंकि अपनी दमदार एक्टिंग और रीयलिस्टिक कहानी के साथ जल्द ही ये शो आपके घर आ रहा है.
Also read:बरसात में दोस्तों के साथ फिर से जीने के लिए 4 यादगार फिल्में!
Entertainment Trending videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में