Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने लेटेस्ट ट्रैक से खुद को साइडलाइन किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बुरा नहीं…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में बीते दिनों सरोगेसी ट्रैक देखा गया. जिसमें अभीरा और अरमान के बच्चे की रूही सरोगेट मदर बनने जा रही है. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में देखा जा रहा है कि अभीरा को साइडलाइन हो रही है. अब समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया कि कहानी में क्या बदलाव होने वाला है.

By Ashish Lata | April 16, 2025 4:39 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप फाइव में बना हुआ है. चौथी पीढ़ी की कहानी दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अभीरा और अरमान का रोल निभा रहे हैं. उनकी लवस्टोरी और थोड़ी बहुत लड़ाई फैंस को सुपर क्यूट लगती है. लेटेस्ट कहानी रोहित के मौत और रूही का अरमान और अभीरा के बच्चे की सरोगेट मदर बनने के इर्द-गिर्द घूमता है. अब समृद्धि ने खुलासा किया है कि क्या उन्हें सरोगेसी ट्रैक से साइडलाइन किया गया है क्या.

अभीरा को साइडलाइन करने पर क्या बोली समृद्धि

समृद्धि शुक्ला से एक इंटरव्यू में ये रिश्ता क्या कहलाता है की समृद्धि शुक्ला से रूही के सरोगेसी ड्रामा के बीच उनके किरदार अभीरा को दरकिनार किए जाने के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्पाई संग इंटरव्यू में कहा कि फैन्स को बुरा नहीं मानना ​​चाहिए, क्योंकि यह एक कहानी है और शो को जारी रखने के लिए एक एंगल बनाना होगा.

समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

समृद्धि शुक्ला ने आगे कहा, “अभी सिचुएशन ऐसी आई तो नहीं है, आगे क्या होगा मुझे नहीं पता. ये कहानी है, कुछ ना कुछ तो होता ही रहेगा. बुरा मत मानना, अभीरा की जिंदगी में भी अच्छे वक्त आएंगे.” उन्होंने कहा कि जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने के लिए स्टारी को बदलना पड़ता है. मुझे उम्मीद है कि आगे मजा आने वाला है.

कैसे शुरू हुआ सरोगेसी ट्रैक

सरोगेसी ट्रैक की बात करें तो यह अभीरा ही थी, जिसने अरमान (रोहित पुरोहित) को आश्वस्त किया कि रूही (गरविता साधवानी) उनके बच्चे की सरोगेट मां बन सकती है. अरमान इसके खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना ​​​​था कि यह समीकरण को बिगाड़ सकता है. अब रोहित पोद्दार की मौत के बाद रूही बिल्कुल अकेली है. अब वह अरमान और अभीरा के नजदीकियों को पसंद नहीं कर रही है. आज के एपिसोड में फैन्स ने रूही को अरमान का सपना देखते हुए देखा. उसके सपने में अरमान कहता है कि वह उसका ख्याल रखेगा और उसका साथ देगा. वह उसे गले भी लगाता है और उसके माथे पर किस भी करता है. इससे रूही हैरान रह जाती है.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version