Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने अरमान की जिंदगी में गीतांजलि की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अपकमिंग एपिसोड में….
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में सात साल का लीप लिया. जिसके बाद अभीरा और अरमान हमेशा के लिए अलग हो गए. अरमान की लाइफ में नई महिला गीतांजलि की एंट्री हुई. अब समृद्धि शुक्ला ने लव ट्रायंगल पर बात की.
By Ashish Lata | May 28, 2025 12:28 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने ट्विस्ट से दर्शकों को एंटरटेन करता रहता है. शो ने हाल ही में सात साल का लीप लिया. जिसके बाद अभीरा और अरमान की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. जहां अभीरा दादीसा और विद्या के साथ गरीबी में जी रही है, वहीं अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ माउंट आबू में रह रहा है. उसकी लाइफ में गीतांजलि नाम की हसीना की एंट्री हुई है, जो उसकी पड़ोसी है. अब अभीरा ने अरमान की लाइफ में नई लड़की के आने और लव ट्रायंगल शुरू होने पर बात की.
अरमान की लाइफ में आई नई महिला पर समृद्धि शुक्ला ने की बात
समृद्धि शुक्ला ने इंडिया फोरम संग अरमान की लाइफ में आई नई महिला की एंट्री पर बात की. उन्होंने कहा, ”मैं अपकमिंग ट्रैक को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, हम पहले से ही इसके लिए शूटिंग कर रहे हैं, तो, यह बहुत मजेदार है. यह एक नया फ्लेवर है. यह तीन लोग हैं, जिनके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे कभी एक साथ आएंगे और इन सबका सामना करेंगे. यह जानना और भी रोमांचक है कि तीनों साथ कैसे आएंगे और आगे क्या होगा, जिसे हम आने वाले एपिसोड में उजागर करेंगे.” अरमान के जीवन में नई महिला को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि वह महिला पहले से ही अरमान के जीवन का हिस्सा है.
अरमान के ओवर प्रोटेक्टिव नेचर पर क्या बोली समृद्धि
समृद्धि शुक्ला ने आगे अरमान के ओवर प्रोटेक्टिव होने पर भी बात की. उन्होंने कहा, देखिए, अरमान के कैरेक्टर में बदलाव आया है, यह पिछले बच्चे को खोने की वजह से हो रहा है. मुझे लगता है कि अभीरा प्यार में विश्वास करती है और सोचती है कि सब एकदम ठीक हो जाएगा. वह बेहतर महसूस करेगा और समय के साथ वह बेहतर हो जाएगा, लेकिन हमें कभी मौका नहीं मिला और अलगाव का ट्रैक आया, क्योंकि पूकी गायब हो गई.