Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने लीप के बाद शो में नजर नहीं आ रहे कलाकारों की री-एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग पर…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने शो में दिलचस्प ट्विस्ट लाने के लिए सात साल का लीप लिया. जिसके बाद कई स्टार्स नजर नहीं आ रहे थे. जिसमें रूही, मनीष, स्वर्णा, अभीर और चारु जैसे कलाकार शामिल है. अब अभीरा ने उनकी वापसी पर बात की.

By Ashish Lata | May 28, 2025 8:10 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हाल ही में शो में साल साल का लीप आया. जिसके बाद अभीरा और अरमान हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए. अभीरा दादीसा और विद्या के साथ रहती है. उन्हें संजय और कृष ने पोद्दार हाउस से निकाल दिया है. दूसरी ओर, अरमान को सात साल पहले अपनी बच्ची मिल गई और अभीरा को बताने के बजाय वह पूकी को लेकर माउंट आबू भाग गया. उसने उसका नाम मायरा रखा है और अब वह रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर रहा है.

क्या लीप के बाद पुराने कलाकारों ने शो को कहा अलविदा

समृद्धि शुक्ला से शो से गायब हुए कलाकारों के बारे में पूछा गया. उन्होंने टीवी मसाला से बात की और कहा कि कोई भी नहीं गया है और वे अभी भी शो का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि स्टोरीलाइन के कारण लोग नियमित रूप से शूटिंग पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन सभी अपने शॉर्ट के हिसाब से जरूर आएंगे और शूटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार को छोड़कर नहीं गया है और वे वापस आ जाएंगे. उन्होंने गर्विता का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह साफ है कि रूही की भी जल्द धांसू एंट्री होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे कहानी किस तरह आगे बढ़ती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है से कई कलाकार हुए गायब

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद गीतांजलि की एंट्री हुई है. वह अरमान की दोस्त और पड़ोसी भी है. वह अपने दादू के साथ रहती है और मायरा चाहती है कि गीतांजलि उसकी मां बने. इस नए बदलाव के साथ, पोद्दार परिवार भी काफी बदल चुका है. मनोज, मनीषा, काजल, कियारा अब बंसल हाउस में कृष और संजय के साथ रहते हैं. इधर मायरा कैसे अभीरा से मिलती है और मां बेटी को क्या सात साल बाद अपनों का एहसास होगा, या देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: दुनियाभर में केसरी 2 फ्लॉप हुई सुपरहिट, कलेक्शन पर डालें नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version