Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- रूही, रोहित को पास्ट की…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दमदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. समृद्धि शुक्ला ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.

By Ashish Lata | March 25, 2025 4:31 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी, रोमित राज जैसे कई सितारे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. शो की लेटेस्ट कहानी अभीरा, अरमान, रूही और रोहित के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां रूही अभीरा और अरमान के बच्चे को जन्म देने वाली है. वह उनकी सरोगेट बनेगी. अब, समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.

समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

टेली रिपोर्टर से बातचीत में समृद्धि शुक्ला ने बताया कि रूही रोहित को अपने पास्ट के बारे में सब कुछ बताना चाहती है. वह उसे बताएगी कि कैसे उसने अरमान को अभीरा से शादी करने से रोकने की कोशिश की थी. इससे बड़े तूफान आने वाला है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह खुलासा रोहित और रूही के बीच के रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकता है. इससे अरमान के साथ रोहित के रिश्ते में भी तनाव आ सकता है. अभी तक रोहित रूही के सरोगेसी के फैसले का सपोर्ट कर रहा हैं.

रूही का सच क्या लाएगा परेशानी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का सच चारों की जिंदगी में बदलाव ला सकता है. क्या अरमान और अभीरा को फिर से अपने बच्चे के लिए लड़ना पड़ेगा? सीरियल के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि डॉक्टर रूही के गर्भवती होने की घोषणा करते हैं. पोद्दार परिवार खुश है कि रूही और रोहित फिर से माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि अरमान और रोहित सभी को सरोगेसी के बारे में बताना चाहते हैं, लेकिन अभीरा और रूही इसके खिलाफ हैं. वे नहीं चाहते कि पोद्दार परिवार को सच पता चले और इससे नफरत और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

यह भी पढ़ें-Ajay Devgn Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है रेड 2 के अमय पटनायक, जानिए उनकी नेटवर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version