Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 7 साल के लीप को लेकर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक मां के तौर पर…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब कहानी सात साल आगे बढ़ गई है. जहां अरमान ने पोद्दार परिवार को छोड़ दिया है और अपनी बेटी के साथ अकेले रहता है. दूसरी तरफ अभीरास कावेरी और अरमान के साथ रह रही है.
By Divya Keshri | May 20, 2025 9:15 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने शो में सात साल का लीप लाया है और कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अभीरा और अरमान अलग हो गए है और पूकी अपने पिता के साथ है. कावेरी, विद्या, अभीरा के साथ रहते हैं. विद्या और कावेरी साड़ी का बिजनेस करती है और अभीरा अपनी वकालत करती है. अब विद्या और कावेरी गरीब हो गए है और उनकी जिंदगी पहले जैसे नहीं है. इस बीच समृद्धि शुक्ला ने लीप को लेकर बात की.
समृद्धि शुक्ला ने लीप को लेकर बात की
समृद्धि शुक्ला ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप को लेकर कहा, एकदम नया शो जैसा लग रहा है. ये एक नया वाइब है. पुराने सारे किरदार है, लेकिन हर कोई एक अलग तरह से नया है, जिसके बारे में मैं रिवील नहीं करना चाहता हूं. आप उसे देखेंगे और ये बहुत ये दिलचस्प है. आप एक मां के तौर पर अभिरा के दुःख की उम्मीद कर सकते हैं. 5-7 साल के लीप के बाद से वह जो दुख और गिल्ट झेल रही है, वह उसमें डूब गई है. उसे लगता है कि सारी उसकी गलती है और इस वजह से उसने अपनी बेटी को खो दिया है और अरमान को भी.
अरमान को विद्या कहेगी घर से जाने
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी बेटी पूकी को लेकर पोजेसिव हो गया है. वह अभीरा पर बार-बार इल्जाम लगाता है कि वह पूकी का ध्यान नहीं रखती. वह अभीरा को गैर-जिम्मेदार मां कहता है. विद्या, अरमान को उसकी पत्नी के साथ उसके बुरे व्यवहार के लिए डांटती है. अरमान अपनी मां की बात भी नहीं सुनता और कहता है कि उसके परिवार ने उसे सिर्फ अपने जरूरत के लिए उसका इस्तेमाल किया है. वह कहता है वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहता और विद्या उसे घर छोड़कर जाने के लिए कहती है. अरमान अपनी बेटी को लेकर फिर चला जाएगा.