Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा की बेटी है अभीरा, जनमाष्टमी पर मनीष को पता चलेगी सच्चाई, रूही को आएगा अटैक
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो में हम देखेंगे कि अभीरा ने अक्षरा का गाया हुआ भजन गुनगुनाया. जिसके बाद मनीष और रूही शॉक्ड हो जाते हैं.
By Ashish Lata | August 26, 2024 1:26 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अरमान और अभीरा की शादी की कहानी हर किसी को बांधे हुए है. दोनों की सगाई हो चुकी है और अब शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सगाई के दौरान रूही ने जितना हो सके ड्रामा क्रिएट करने की कोशिश की, हालांकि उसकी सारी कोशिशें बेकार हो गईं. अब, ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में, हम पोद्दार को जन्माष्टमी उत्सव मनाते हुए देखेंगे.
अक्षरा ने गाया अपनी मां अक्षरा का गाया हुआ भजन
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रीकैप में, हम दादीसा को पोद्दार हाउस के सभी सदस्यों के साथ जन्माष्टमी पर पूजा करते हुए देखते हैं. अभीरा इस अवसर पर अरमान के साथ खड़े होकर कृष्ण भजन गाती है. वैसे ये भजन वही है, जिसे अक्षरा खूब गाती थीं. सेलिब्रेशन के दौरान मनीष गोयनका और उसका परिवार भी वहां पहुंचा. अभीरा का वही भजन सुनकर मनीष गोयनका चौंक जाते हैं. उसे याद है कि अक्षरा इसे गाया करती थी. वह अभीरा के पास जाकर पूछता है उसने यह भजन किससे सीखा. रूही पूरी तरह से सदमे में है. अपनी मौसी अक्षरा को याद कर उसकी आंखों में आंसू आ जाता हैं. जब अभीरा अपनी मां की पहचान सबके सामने उजागर करेगी तो क्या उसे एक और पैनिक अटैक का सामना करना पड़ेगा? क्या मनीष गोयनका और परिवार को आखिरकार पता चलेगा कि अभीरा अक्षरा की बेटी है? आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि परिवार वालों को पता चलेगा कि रूही और अभीरा चचेरी बहनें है. दोनों इमोशनल हो जाएंगी. इसी बीच आज के एपिसोड में दादीसा ने अरमान और अभीरा के लिए 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड शादी का कार्ड चुना. रूही ने इसका विरोध किया, लेकिन सफल नहीं रही. फिर उसने अभिरा को उसकी खराब फाइनेंशियल क्राइसिस के लिए ताना मारा.