Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने अरमान को किया किस… लगाया गले, दादीसा इस शख्स को देगी सुसाइड करने की धमकी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि अभीरा एक प्यार सा सपना देखती है, जिसमें वह अरमान को किस करती है, जबकि उसका पति उसे प्यार से गले लगाता है. हालांकि जैसे ही वह उठती है, वैसे ही सबकुछ बिखर जाता है. इसके अलावा दादीसा अरमान को सुसाइड करने की धमकी देती है.

By Ashish Lata | July 3, 2025 12:06 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा धारावाहिक बना हुआ है. इस समय सीरियल अपने चौथे सीजन में है, जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित, अभीरा और अरमान की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव आए. जिसमें वह अपनी बेटी पूकी की वजह से अलग हो गए हैं. उनके बीच काफी गलतफहमियां बढ़ गई है. अरमान गीतांजलि से शादी करने की तैयारी कर रहा है.

अभीरा अरमान को करेगी किस, दोनों एक दूसरे के लगेंगे गले

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में, अभीरा और अरमान के बीच लंबे समय के बाद एक रोमांटिक पल देखने को मिलेगा. जैसे ही अरमान घर छोड़ने की तैयारी करता है, अभीरा उसे रोकती है, जिससे दोनों फिर से क्लोज आ जाते हैं और एक दूसरे को किस कर गले लगाते हैं. यह अभीरा ही होगी, जो पहले अरमान को किस करेगी. हालांकि यह सीन रियल में नहीं बल्कि अभीरा इसे एक सपने के रूप में देखेगी.

अरमान को सुसाइड करने की धमकी देती है दादीसा

इसके अलावा अरमान अभीरा को पूकी की सच्चाई बताना चाहता है. वह रोते हुए अभीरा के पास भी जाता है, लेकिन जैसे ही वह कुछ कहता, गीतांजलि आती है और उसे खींचकर लेकर जाती है. इधर दादीसा भी अरमान से रिक्वेस्ट करती है कि उसे मायरा की सच्चाई न बताई जाए, लेकिन अरमान किसी की नहीं सुनता है. जिसपर दादीसा कहती है कि अगर उसके लड़की को सच्चाई बताई, तो वह सुसाइड कर लेगी.

अरमान अभीरा को सुनाता है खरी खोटी

हाल ही में रिलीज हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान अभीरा के ऑफिस में जाएगा और अपना गुस्सा दिखाएगा. वह उससे कहता है कि उसे छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. अरमान अपनी हदर पार करते हुए यह भी कहेगा कि अभीरा संग उसकी शादी महज एक गलती थी और तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करना एक आसान फैसला था. वह उन दोनों के बीच कोई भविष्य नहीं होने की घोषणा करता है और उससे आगे बढ़ने का आग्रह करता है. गुस्से में, अभीरा उसे दूर धकेल देती है और रोती हुई एक कैफे में चली जाती है. यहां अंशुमन उसके आंसू पोंछने के लिए आता है. तभी अभीरा कहती है कि वह उसके साथ लाइफ में आगे बढ़ने के लिए तैयार है. अगर उसका भी यही फैसला है, तो बता दे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ममता कुलकर्णी से लेकर मुनमुन दत्ता तक, लिस्ट में 21 हैरान करने वाले धमाकेदार नाम, पहली बार आएगी AI रोबोट डॉल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version