Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने खोया अपना बच्चा, अरमान ने खोला राज; क्या रूही मानेगी रोहित की बात?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रूही के कमरे में जाती है और उसकी हालत देखकर रोने लगती है. अभीरा को बुरा लगता है कि रूही ने अपना बच्चा खो दिया है.
By Divya Keshri | November 12, 2024 10:16 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक सपने का सीक्वेंस दिखाया जाता है. इसमें अरमान, अभीरा को बता देता है कि अभीरा के पास रूही का बच्चा है. अभीरा ये सच्चाई जानकर सदमे में चली जाती है. अरमान उस बच्चे को वापस से रोहित को सौंप देता है. वहीं, असलियत में, अभीरा बच्चे को देखकर खुश होती है और उसे हैप्पी देखकर रोहित को संतुष्टि का एहसास होता है.
रोहित की इस बात को मानने से अरमान ने किया इनकार
स्वर्णा और मनीष को जब से रूही के कोमा में जाने के बारे में पता चला है, वह काफी दुखी है. दूसरी तरफ रोहित, अरमान से रिक्वेस्ट करता है कि ये बात किसी को ना बताए. रोहित के बार-बार कहने पर अरमान उसकी बात मान लेता है. अरमान वादा करता है कि वह ये सच्चाई किसी और को नहीं बताएगा. अरमान बच्चे को रखने के लिए राजी हो जाता है. डॉक्टर रूही के बच्चे के बारे में मनीष को बताने जाता है, तभी रोहित आकर मनीष से झूठ कह देता है.
रूही की हालत देखकर फूट-फूटकर रोएगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रूही के कमरे में जाती है और उसकी हालत देखकर रोने लगती है. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. रूही को होश आ जाएगा और अभीरा बच्चे को लेकर पोद्दार हाउस आ चुकी है. रूही के होश में आने के बाद रोहित कैसे उसे संभालेगा. क्या रोहित अपनी पत्नी से बच्चे को लेकर झूठ बोलेगा. क्या रूही सच्चाई जानने के बाद अभीरा से अपना बच्चे छिन लेगी.