Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद बदला अभीरा का लुक, सरोगेसी के लिए क्या मान जाएगा अरमान?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा अपना परिवार शुरू करने का सोचते हैं. वह दोनों आईवीएफ की मदद लेने के बारे में फैसला लेते हैं.

By Divya Keshri | March 16, 2025 1:26 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या, कावेरी से पूछेगी कि वह अरमान से होली पर मिलना चाहती है. वह कहती है कि या तो अरमान पोद्दार हाउस आए या वह उसे परमिशन दें ताकि वह उससे मिलने जा पाए. दादी सा कहती है कि जिस शिवानी ने उसकी जिंदगी बदल दी, वह उससे मिलना चाहती है. दादा सी कहती है कि शिवानी की वजह से अरमान के साथ उसका रिश्ता खराब हो गया. हालांकि विद्या अरमान से मिलने से जिद्द करती है.

सरोगेसी के लिए मान जाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा अपना परिवार शुरू करने का सोचते हैं. वह दोनों आईवीएफ की मदद लेने के बारे में फैसला लेते हैं. हालांकि आईवीएफ सफल नहीं हो पाता. डॉक्टर ने उन्हें सरोगेसी के बारे में बताते हैं. ये सुनकरा दोनों काफी हैरान हो जाते हैं. हालांकि अरमान पहले इसके खिलाफ होता है, लेकिन बाद में मान जाता है. वह जानता है कि अभीरा के लिए ये कितना जरूरी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

अभीरा का बदला लुक

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से अभीरा और अरमान का नया लुक सामने आया है. अभीरा जहां छोटे बालों में दिखती थी, लीप के बाद उसके बाल बड़े हो गए है. वायरल हो रहे फोटो में अभीरा साड़ी पहने दिख रही है और अरमान उसे पकड़े हुए है. अभीरा के चेहरे पर परेशानी दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी बात को लेकर काफी चिंता में है. वीडियो में दिखाया गया कि दोनों के बीच कुछ बात होती है और फिर अभीरा, अरमान को छोड़कर वहां से दौड़ कर भाग जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version