Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मायरा को लेकर अरमान ये सवाल करेगी अभीरा, कृष-तान्या की सगाई तोड़ेगा अंशुमन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने वाले हैं, क्योंकि अभीरा अरमान से मायरा को लेकर कुछ सवाल करेगी. जिसका उसके पास जवाब नहीं होगा. इधर अंशुमन कृष और संजय की सच्चाई जानकर अपनी बहन तान्या का रिश्ता तोड़ देगा.

By Ashish Lata | June 25, 2025 5:05 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दर्शकों को अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से खूब एंटरटेन किया है. अरमान की वापसी ने शो में और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ा दी है. सात साल की लीप के बाद, अरमान अभीरा को छोड़कर माउंट आबू में रहने लगा था. हालांकि किस्मत ने विद्या के सहारे दोनों को फिर से मिला दिया. यहां अपने परिवार को गरीबी में देखकर वह काफी उदास हो गया है.

अजनबियों की तरह रह रहे हैं अभीरा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में, फैंस को यह देखने को मिल रहा है कि अरमान और अभीरा अजनबियों की तरह एक ही छत के नीचे रह रहे हैं. अभीरा की हालत देखकर अरमान दोषी महसूस कर रहा है और अंदर ही अंदर घुट रहा है. यही नहीं दादीसा से पोद्दार हाउस और फर्म छीने जाने का भी उसे अफसोस है. वह चीजों को सही करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, अभीरा उसे माफ करने के मूड में नहीं है.

अभीरा मायरा को लेकर करेगी सवाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अरमान और अभीरा के बीच एक बहस भी होगी. वह मायरा का जिक्र करेगी. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, वह अरमान पर उनकी बेटी पूकी की जगह मायरा को लाने का आरोप लगाएगी. वह अभी भी इस तथ्य से अनजान है कि मायरा ही पूकी है. इतना ही नहीं, अरमान और अभीरा एक छोटी सी बहस के बाद दिल तोड़ने वाले अतीत को फिर से जीएंगे.

अंशुमन कृष और तान्या का रिश्ता तोड़ेगा

इस बीच, अरमान भी दादीसा, विद्या और अभीरा के साथ कृष के व्यवहार से नाराज है. वह उसे बदतमीजी करने के लिए थप्पड़ मारता है. खबर है कि अंशुमान सच्चाई जानने के बाद अपनी बहन तान्या की कृष से सगाई भी तोड़ देगा. इससे कृष अपना आपा खो देगा. इधर मनीषा से तान्या को संजय के बारे में सच्चाई बताने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version