Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: रूही के बाद अब इस किरदार ने सीरियल को कहा अलविदा, कहा- अब नये प्रोजेक्ट्स की तलाश…

Yeh Rishta Kya Kehlata today: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को गर्विता साधवानी ने अलविदा कह दिया है. गर्विता, रूही का किरदार निभाती थी और अब वह शो का हिस्सा नहीं है. अब शो को एक और किरदार ने छोड़ दिया है. आइए आपको उसका नाम बताते हैं.

By Divya Keshri | July 28, 2025 11:30 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist upcoming episode: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक फिलहाल मायरा और अभीरा पर फोकस्ड है. अभीरा को पता चल गया है कि मायरा ही उसकी बेटी है. अभीरा ये जानकर काफी भावुक हो जाती है कि मायरा उसके साथ इतने दिनों से थी, लेकिन वह सच्चाई नहीं जानती थी. दूसरी तरफ शो में रूही का रोल निभाने वाली गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) अब सीरियल का हिस्सा नहीं है. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है. अब शो को एक और किरदार ने अलविदा कह दिया है. उस शख्स का नाम आर्यन पोद्दार है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मंथन सेतिया ने कहा अलविदा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata) में आर्यन पोद्दार, कियारा के भाई का किरदार निभाता था. आर्यन का रोल मंथन सेतिया प्ले कर रहे थे. लंबे समय से वह सीरियल में नजर नहीं आ रहे थे. इंडिया फोरम संग एक इंटरव्यू में मंथन ने कंफर्म कर दिया कि वह शो का पार्ट अब नहीं है. उन्होंने बताया कि कास्ट मेबर्स फैमिली की तरह है और इनसे बेस्ट कास्ट मेंबर्स मिल ही नहीं सकते थे. एक्टर ने कहा कि वह डीकेपी और राजन सर का ग्रेटफुल है, जिन्होंने उसे ये मौका दिया. मंथन ने कहा कि उसका ट्रैक ऑफिशियल खत्म हो गया है और वह अब नये प्रोजेक्ट्स तलाश कर रहे हैं.

कृष को तान्या देगी करारा जवाब

शो में दिखाया जा रहा है कि कृष और तान्या की शादी हो जाती है. हालांकि दोनों की शादी लव मैच से ज्यादा एक व्यावसायिक गठबंधन थी. कृष शादी की फोटोज में तान्या को पतली दिखानी की कोशिश करता है. हालांकि ये बात तान्या को पसंद नहीं आता. तान्या इस पर चुप नहीं रहती. वह कृष और पूरे परिवार के सामने इसपर बात करती है. उसकी बातें सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. कृष उसकी बातों का जवाब नहीं दे पाता और उसे शर्मिदगी महसूस होती है. पूरा परिवार तान्या का साथ देता है.

यह भी पढ़ें Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गर्विता साधवानी ने शो को कहा हमेशा के लिए अलविदा, रूही का किरदार हुआ खत्म, कहा- पिछले डेढ़ सालों में मैंने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version