Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद रूही ने भी छोड़ा शो, री-एंट्री को लेकर गर्विता सिधवानी बोली- कुछ महीनों में…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही लीप आने वाला है. शो में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. जिसमें कहानी से लेकर नए स्टार्स और पुराने कलाकारों की विदाई शामिल है. इसी बीच रूही की भूमिका निभाने वाली गर्विता साधवानी ने भी शो छोड़ने की घोषणा की.
By Ashish Lata | May 17, 2025 6:05 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 6 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद कई कैरेक्टर्स शो को अलविदा कहेंगे और नई एंट्रीज होगी. इधर अरमान और अभीरा हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. वहीं नई पूकी की भी एंट्री हुई है. कई दिनों से रूमर्स थी कि रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता सिधवानी भी लीप के बाद नजर नहीं आएंगी. अब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है कि उन्होंने अब शो छोड़ दिया है.
गर्विता सिधवानी ने छोड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है
गर्विता सिधवानी ने इंडिया फोरम संग बातचीत में कहा, ”हां, मैं अब शो का हिस्सा नहीं रहूंगी, क्योंकि कहानी आगे बढ़ रही है. रूही कम से कम अगले कुछ महीनों तक आपकी स्क्रीन पर मौजूद नहीं रहेगी. अभी तक, यह एक अस्थायी निकास होगा और कुछ महीनों में शो में मेरी वापसी की संभावनाएं हैं. हालांकि सब कुछ कहानी पर निर्भर करता है, तो देखते हैं क्या होता है.” गर्विता ने आगे कहा, ”मुझे खुशी है कि दर्शकों को एक बिल्कुल नई कहानी देखने को मिलेगी और मैं शो के आगे बढ़ने के लिए सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं.”
रूही के किरदार को लेकर क्या बोली गर्विता
शो में अपने सफर को याद करते हुए, अभिनेत्री ने रूही के किरदार को ‘महत्वपूर्ण’ बताया. एक्ट्रेस ने कहा, ”यह एक खूबसूरत सफर रहा है और मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहती थी. रूही मेरे लिए एक बेहद खास किरदार है और उसने जो भी किया है, वह काबिले तारीफ है.” अभिनेत्री से जब यह पूछा कि क्या इन कुछ महीनों के अंतराल में वह कोई नया शो करेंगी, अगर उन्हें यह ऑफर किया जाता है, तो उन्होंने कहा, ”ठीक है, अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुछ महीनों के बाद क्या होता है, देखते हैं.”