Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को डेट करने पर आशय मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारे बीच कॉमन…
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि प्रणाली राठौड़ अपने को-स्टार आशय मिश्रा को डेट कर रही हैं. दोनों की होली की तसवीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर फैंस कयास लगाने लगे. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | March 23, 2025 8:42 AM
इन दिनों प्रणाली राठौड़ सीरियल कुमकुम भाग्य में काम कर रही हैं. प्रणाली और एक्टर आशय मिश्रा की हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों होली खेलते दिखे थे. होली के सेलिब्रेशन की तसवीरों में दोनों काफी एंजॉय करते नजर आए. इन तसवीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब डेटिंग की खबरों पर आशय ने रिएक्ट किया है.
आशय मिश्रा नहीं कर रहे प्रणाली राठौड़ को डेट
प्रणाली राठौड़ का नाम अक्सर हर्षद चोपड़ा के साथ जुड़ता आया है. दोनों ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु का रोल निभाया था. दोनों की ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती थी. ऐसे में प्रणाली और आशय के डेटिंग की खबरें जानकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे. अब गॉसिप टीवी से बात करते हुए आशय ने कहा कि ”ऐसा कुछ भी नहीं है, हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हम को-स्टार्स रह चुके हैं और हमारी वाइब मैच होती है, बस यही है. हमारे बीच कॉमन टॉपिक है बात करने के लिए और ऐसे ही हम अपना वक्त बिताते हैं. यही वजह है कि वह और मैं आस-पास हैं.”
And so their relationship was confirmed And unfortunately #PranaliRathod was indeed confirmed to be a home wrecker
हर्षद चोपड़ा के फैंस कर रहे थे प्रणाली राठौड़ को ट्रोल
प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की होली की तसवीरें सामने आने के बाद हर्षद चोपड़ा के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे थे. फैंस इस बात से भी काफी नाराज थे कि एक्ट्रेस ने हर्षद के साथ अपनी सारी तसवीरें डिलीट कर दी. फिलहाल एक्ट्रेस ने इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है. दूसरी तरफ प्रणाली शो कुमकुम भाग्य में दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो परफॉर्म नहीं कर पा रही और ऑफ एयर होने वाली है. ऑफ एयर की खबरों पर मेकर्स ने और ना ही शो के किसी एक्टर ने बात की है.