गीतांजलि से मिलेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अरमान और अभीरा मेले में होते हैं. उस मेले में अभीरा ने अपनी साड़ी की दुकान लगाई है. कई बार दोनों एक-दूसरे से मिलते-मिलते रह जाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी, अभीरा को एक कंपीटीशन में भाग लेने के लिए कहती है, जिसमें औरतों को तैयार होना होता है. जिसके बाद उनके पार्टनर को उन्हें पहचानना होता है. मर्द औरतों का चेहरा नहीं देख सकते क्योंकि उन्होंने घूंघट ले रखा होता है. ड्रेसिंग रूम में अभीरा और गीतांजलि मिलते हैं और बाते करते हैं. अभीरा को नहीं पता कि गीतांजलि, अरमान के साथ आई है.
कृष का कॉलर पकड़ लेगा अंशुमन
कंपीटीशन में अरमान, गीतांजलि समझ कर अभीरा का हाथ पकड़ लेता है. अभीरा को अरमान का अहसास होता है. वह घूंघट हटाकर अभीरा का चेहरा देखने वाला होता है तभी लोग इधर-उधर भागने लगते हैं और दोनों अलग हो जाते हैं. अभीरा को बेचैनी होती है और उसे लगता कि अरमान आस-पास है. अभीरा को भीड़ धक्का दे देती है और वह अंशुमन की बाहों में गिर जाती है और गीतांजलि, अरमान की बाहों में गिर जाती है. इन सबके बीच विद्या, अरमान को देख लेती है. वह बहुत हैरान हो जाती है और उसे लगता है कि कहीं वह सपना तो नहीं देख रही. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, कावेरी और विद्या के लिए स्टैंड लेगा. वह कृष का कॉलर पकड़ लेगा और उसे दादी सा की बेइज्जती करने पर माफी मांगने के लिए कहेगा.
यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?