Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस वजह से फिर साथ आए अरमान-अभीरा, रूही के बेटे दक्ष के लिए राखी खरीदेगी मायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा, क्योंकि अभीरा और अरमान फिर से एक कोर्ट केस लड़ने के लिए साथ आते हैं. वह कृष के खिलाफ है. इधर मायरा रूही के बेटे दक्ष के लिए राखी खरीदती है और उसे भेजने के बारे में सोचती है.

By Ashish Lata | August 4, 2025 7:27 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो की लेटेस्ट कहानी में अभीरा अपनी बेटी मायरा से फिर से मिलती है. गीतांजलि की ओर से मायरा को ले जाने के बाद, अरमान अपनी बेटी को समझाता है कि उसे अभीरा को कुछ समय देना चाहिए. मायरा समझ जाती है और अभीरा के साथ वापस चली जाती है. गीतांजलि अरमान पर भड़कती है और वह अभीरा को अल्टीमेटम देती है. वह कहती है कि उसके पास मायरा से जुड़ने के लिए एक महीने का समय है. अगर एक महीने के बाद भी वह उसके मां नहीं मानती है, तह वह मायरा को वापस लेकर चली जाएगी.

पोद्दार हाउस वापस लेने के लिए अरमान और अभीरा आए साथ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, हम अभीरा को कोर्ट से मजिस्ट्रेट की ओर से सुनवाई के बारे में फोन आता हुआ देखेंगे. मामला कावेरी वर्सेज कृष का है. कावेरी अपना घर और फर्म वापस पाना चाहती है, जिसे कृष ने उससे गलत तरीके से छीन लिया था. अभीरा, कावेरी और विद्या जैसे ही कोर्ट पहुंचती हैं, वह जज से सुनवाई के बारे में सवाल करती है. तभी अरमान आता है और कहता है कि उसने ही तत्काल सुनवाई की मांग की थी. अरमान हाथ में कागज लिए एक वकील के रूप में दिखाई देता है. अभीरा और अरमान अब मिलकर केस लड़ेंगे.

मायरा को अपने कजिन भाई दक्ष के बारे में चला पता

अपकमिंग एपिसोड्स में रक्षाबंधन का जश्न भी होगा. मायरा को अब पता चलता है कि उसका एक कजिन भाई है, जिसका नाम दक्ष है. वह उलझन में है और परेशान है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा कि उसे राखी कैसे भेजे. वह गीतांजलि को फोन करती है. अरमान गीतांजलि को मायरा से बात करते देखता है. वह मायरा को समझाता है कि उसे कोई खास राखी बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह एक राखी खरीदकर उसे भेज सकती है. इसी बीच अभीरा बीच में आती है और मायरा संग राखी खरीदने जाती है. अब जबकि मायरा घुल-मिल रही है और अपने असली परिवार को जान रही है, गीतांजलि नाराज और परेशान है. उसे चिंता है कि कहीं मायरा, अभीरा की ना हो जाए.

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version