Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रूही की वजह से अरमान और अभीरा की जिंदगी में खुशियां आने वाली है. हालांकि उनकी खुशियां आने से पहले ही रूही की जिंदगी बदल गई. रोहित की मौत हो गई और उसकी मौत से रूही टूट सी गई है. अभीरा और अरमान उसका सपोर्ट सिस्टम बनकर उसके साथ है. रोहित का किरदार रोमित राज निभाते थे और अब वह शो में नजर नहीं आएंगे. उनके शो छोड़ने पर सीरियल में उनके भाई अरमान का रोल निभाने वाले रोहित पुरोहित ने उनके नाम खास मैसेज लिखा है.
संबंधित खबर
और खबरें