Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने शो में 6 साल का लीप आने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अभीरा के बाद जिंदगी…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इन-दिनों ट्रेंड में बना हुआ है. शो में काफी बदलाव हुए. जिसमें सीरियल में 6 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद अभीरा अरमान हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे. वह दूसरे शहर में रहेंगे. अरमान भी वकीली छोड़ चुका है और अब एक आरजे है.

By Ashish Lata | May 16, 2025 1:21 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमें शो में 6 साल का लीप आने वाला है. जिसके बाद अरमान और अभीरा हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. वहीं पूकी भी तब तक बड़ी हो चुकी होगी. अब सीरियल का नया प्रोमो भी आया है, जिसमें दर्शकों को अभीरा और अरमान के बदले हुए जीवन की झलक दिखाई गई है, जो अलग-अलग रहते हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों अपनी बेटी पूकी के जन्मदिन को याद कर रहे हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में 6 साल का लीप आने पर क्या बोले अरमान

इंडिया फोरम से बात करते हुए अरमान का किरदार निभाने वाले रोहित पुरोहित ने लीप के बाद अपने किरदार के बदलाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “शो में लीप को छह साल हो चुके हैं. अरमान अब एक आरजे है, एक बिल्कुल अलग इंसान. उसे अब दिखावे की परवाह नहीं है. ना ही उसकी ड्रेस सही है, न वो बालों में कंघी करता है. इमोशनली वह दुनिया से अलग हो गया है. पूकी ही उसकी लाइफ है. वह अपनी बेटी के लिए ओवर प्रोटेक्टिव हो गया है. वह उसके बारे में कुछ भी नकारात्मक सुनना बर्दाश्त नहीं कर सकता. अरमान अब एक अलग शहर में है और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. यह बिल्कुल नए शो जैसा लगता है.”

लीप के बाद अलग-अलग शहर में रहेंगे अभीरा अरमान

रोहित पुरोहित ने कहा, “लीप के बाद अभीरा और अरमान अलग-अलग शहरों में रहते हैं. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि क्या किस्मत उन्हें फिर से साथ लाती है या उन्हें हमेशा के लिए अलग कर देती है. यह एक रहस्य है, जो समय के साथ सामने आएगा. जानने के लिए शो देखते रहें.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो आउट

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में अरमान, जो कभी एक प्यारे पति और पिता थे, अब एक नई पहचान के साथ जी रहे हैं. वे आरजे अंजाना के नाम से जाने जाते हैं और देर रात तक चलने वाले रेडियो शो की होस्टिंग करते हैं. प्रोमो में, वे अपने ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं. इस बीच, अभीरा दर्द के साथ जीना जारी रखती है. वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर मोमबत्ती जलाती है और पुरानी तस्वीरों के जरिए पूकी को याद करती है. अपने बच्चे से अलग होने का दुख उसे अभी भी सताता है. वह सवाल करती है कि आखिर क्या गलत हुआ. वह सोचती है कि किस गलती की वजह से उसे इतना अकेलापन महसूस हुआ.

यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को अचानक हुई ये गंभीर बीमारी, पति शोएब इब्राहिम बोले- रिपोर्ट में कैंसर का…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version