Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सबकुछ भूल कर रोहित ने अरमान को लगाया गले, खुशी से झूम उठी अभीरा, आखिर ऐसा क्या हुआ
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कबड्डी मैच का ट्रैक शुरू होगा. कबड्डी मैच के दौरान रोहित और अरमान के बीच गलतफहमी खत्म होगा. वहीं, दादी सा इस बार भी नयी चाल चलेगी.
By Divya Keshri | July 27, 2024 11:40 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ट्रैक देखने के लिए तैयार हो जाए. रोहित और रूही पोद्दार हाउस वापस आ गए हैं. दादी सा दोनों भाई को अलग रख रही है और रोहित को भड़का रही है. बार-बार दादी सा अरमान को आउटसाइडर बताकर बुरा फील करवा रही है. अभीरा इस कोशिश में लगी है कि रोहित और अरमान के बीच से सारी गलतफहमी खत्म हो जाए. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान बदमाशों का सामना करने कैफे जाते है. उनके साथ अभीरा भी होती है.
दादी सा को कोच बनने के लिए कहेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और रोहित को कुछ बदमाश कबड्डी मैच खेलने के लिए चुनौती देते हैं. अभीरा इस स्वीकार कर लेती है. घर पर सब टेंशन में है कि कबड्डी किसी को खेलना नहीं आता और उन्हें अब कौन सिखाएगा. अरमान दादी सा को कबड्डी सिखाने के लिए कहती है. दादी सा पुरानी यादों में खो जाती है. हालांकि दादी सा को अरमान की बातें अच्छी लगती है, लेकिन उन्हें ये बात याद आ जाता है कि उसके उनकी जगह अभीरा को चुना था. वो वहां से चली जाती है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार कबड्डी मैच खेलने के साथ आएंगे. इस दौरान अरमान मुश्किल में पड़ जाएगा और रोहित इस सोच में होगा कि उसे अपने भाई की मदद करनी चाहिए या नहीं. हालांकि रोहित सब कुछ भूल कर अरमान की हेल्प करने जाएगा. जिसके बाद दोनों मैच जीत जाएंगे और रोहित और अरमान खुशी से डांस करने लगेंगे. दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेंगे. ये देखकर अभीरा चैन की सांस लेगी और ऐसा करने के लिए भगवान का शुक्रिया करेगी.