Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स के लिए अपने नाम से पोद्दार सरनेम हटाएगा अरमान, कावेरी को सताएगा परिवार टूटने का डर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान को उसकी मां के बारे में पूरी सच्चाई नहीं बता पाती. उसे बुरा लगता है कि कावेरी ने इतना बड़ा सच अरमान को नहीं बताया.

By Divya Keshri | February 22, 2025 1:39 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा को पता चलता है कि रूप की मां शिवानी नहीं है. शिवानी, अरमान की मां है. ये जानकर अभीरा काफी इमोशनल हो जाती है. दूसरी तरफ रूप, शिवानी की बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टर को बुलाता है. शिवानी जब होश में आती तब वह अपने बेटे के बारे में पूछती है. रूप उसे बताता है कि वह ही उसका बेटा है, लेकिन वह मना कर देती है. अभीरा, अरमान को बताती है कि उसकी असली मां जिंदा है. हालांकि वह पूरी सच्चाई उसे नहीं बताती.

अभीरा को इस बात का हो रहा दुख

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान यह जानकर दुखी होता है कि वह अपनी मां को इतने साल से मरा हुआ समझ रहा था. कावेरी की चालाकी के बारे में जानकर अभीरा को दुख होता है. वह सोचती है कि कावेरी की वजह से ही शिवानी और माधव अलग हो गए. अभीरा को डर है कि कावेरी की सच्चाई जानकर अरमान का दिल कहीं ना टूट जाए. शिवानी से मिलने से पहले अरमान के मन में कई सवाल आते हैं और वह काफी भावुक हो जाता है. रूप, शिवानी की बातें सुनकर डर जाता है कि वह कहीं अपना सबकुछ ना खो दें.

अपने नाम से पोद्दार सरनेम हटाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा शिवानी को घर में रखने की बात को लेकर काफी परेशान होती है. विद्या, शिवानी को परेशान करने का हर तरीका अपनाती है. अरमान को दुख होता है कि उसकी मां को उसकी पूरा परिवार बुरी तरह से ट्रीट कर रहा है. अरमान एक बड़ा कदम उठाते हुए फैसला करता है कि वह पोद्दार सरनेम अपने नाम से हटा देगा और घर भी छोड़ देगा. दादी सा उसका फैसला जानकर काफी गुस्सा हो जाती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी की काली करतूत आएगी इस शख्स के सामने, आरके के सामने खुला अरमान का असली सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version