Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस वजह से गीतांजलि से शादी करेगा अरमान, ये शख्स मायरा का सच अभीरा के सामने लेकर आएगा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा और अरमान एक-दूसरे से मिलेंगे. अभीरा, मायरा को देखेगी और उसे लगेगा वह उसकी पूकी है. हालांकि अरमान, अभीरा से झूठ कहेगा और मायरा को गीतांजलि की बेटी बताएगा.
By Divya Keshri | June 5, 2025 11:59 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अरमान अपनी बेटी पूकी को लेकर दूसरे शहर आ जाता है. अभीरा को नहीं पता कि दोनों कहां है. अरमान अब माउंट आबू में रहता है. उसकी बहुत अच्छी दोस्त है गीतांजलि जो पूकी यानी मायरा का बहुत ख्याल रखती है. वह अरमान को काफी पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है. दूसरी तरफ अंशुमन धीरे-धीरे अभीरा को पसंद करने लगेगा. दादी सा और विद्या चाहती है कि अंशुमन के साथ अभीरा अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर लें.
उदयपुर जाएगी मायरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा एक डांस कंपीटीशन में भाग लेगी. वह पहला राउंड पास कर लेगी और दूसरे राउंड के लिए उसे उदयपुर जाना होगा. इस बारे में मायरा अपने पिता अरमान को बताता है, लेकिन वह उसके साथ जाने से मना कर देता है. वह मायरा को भी वहां जाने से मना करता है. वह चाहता है कि मायरा पोद्दार परिवार या अभीरा सा कभी मिल ना पाए. इस वजह से वह मायरा को उदयपुर नहीं ले जाना चाहता. दूसरी तरफ अंशुमन और अभीरा बिजनेस के लिए हाथ मिलाएंगे. वह एक स्टॉल लगाएगा, जहां मायरा परफॉर्म करेगी.
गीतांजलि से शादी करेगा अरमान
सीरियल में दिखाया जाएगा कि इस इवेंट में सात साल बाद अरमान और अभीरा आमने-सामने होंगे. अरमान को मायरा, अभीरा के सामने पापा कहेगी. जिसके बाद अरमान अभीरा से झूठ बोलेगा कि मायरा गीताजंलि की बेटी है और वह उससे जल्द ही शादी करने जा रहा है. अरमान, गीतांजलि से फिर शादी करने का फैसला करेगा क्योंकि वह नहीं चाहता कि मायरा को अभीरा अपने पास ले जाए. इसमें एक बड़ा ट्विस्ट आएगा कि अंशुमन सच्चाई के बारे में पता लगा लेगा और अभीरा को मायरा की असली पहचान के बारे में बता देगा. ये देखना दिलचस्प होगा अभीरा क्या अरमान को माफ कर पाएगी और अपनी बेटी को वापस अपने पास ला पाएगी.