Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप से पहले अरमान शुरू करेगा नया बिजनेस, पोद्दार हाउस के ये लोग होंगे दुखी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान लॉ छोड़कर अपना नया बिजनेस शुरू करने का फैसला करता है.
By Ashish Lata | March 12, 2025 10:46 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. सीरियल का मौजूदा ट्रैक अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पोद्दार विरासत को पीछे छोड़कर एक चॉल में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं. विद्या की सच्चाई जानकर अरमान अपनी जैविक मां शिवानी के साथ रहने का फैसला करता है. दादीसा यह जानकर हैरान रह जाती है और अरमान को वापस आने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं आता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्रैक में क्या होगा खास
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार सीरियल के आने वाले एपिसोड में, अरमान, जिसने अपनी ‘लॉ की डिग्री’ पूरी तरह से छोड़ने का फैसला किया था, ने अब अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया है और ‘टूर एंड ट्रैवल्स’ का बिजनेस शुरू करता है. वह नए बिजनेस के लिए लोन पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. अरमान को खुद के पैरों पर खड़ा होता देख पोद्दार और गोयनका हाउस जश्न मनाता है. हालांकि दादीसा, संजय और विद्या इस जश्न में शामिल नहीं होती है.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार शो में 4 महीने का लीप आएगा, जिसके बाद ‘सरोगेसी ड्रामा’ शुरू हो जाएगा. जहां अभीरा मां बनना चाहती है, लेकिन कुछ मेडिकल प्रोब्लम की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. दोनों आईवीएफ भी ट्राई करते हैं, लेकिन यह भी फेल हो जाता है. डॉक्टर दोनों को सेरोगेसी की सलाह देगा.