Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा नहीं इस हसीना को मां मानती हैं अरमान की बेटी पूकी, किस्मत ने खेला खेल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. शो में हाल ही में सात साल का लीप आया. जिसके बाद अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो गए. वहीं पूकी अब बड़ी हो गई है और इस हसीना को मम्मी कहती है.

By Ashish Lata | May 19, 2025 4:18 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में सात साल की लीप लिया. जिसके बाद कहानी ने तीखा मोड़ लिया. जिसमें अभीरा और अरमान हमेशा के लिए दूसरे से अलग हो गए हैं. जहां अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ माउंट आबू में अकेले रहता है. उसकी लाइफ में नए नई हसीना भी आ गई है. इधर अभीरा दादीसा और विद्या के साथ मिडिल क्लास लाइफ जी रही है. सभी साड़ी का बिजनेस चलाते हैं.

पूकी को यादकर फूट फूटकर रोती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभीरा अपनी बेटी को बहुत याद करती हुई नजर आती है. पूकी के जन्मदिन पर, वह अपने घर को सजाती है और उसकी याद में केक काटती है. पूकी की बचपन की तस्वीर को अपने दिल के करीब रखते हुए अभीरा रो पड़ती है और सवाल करती है कि उसके जीवन में क्या गलत हुआ, जिसके कारण उसे अपनी बेटी से अलग होना पड़ा.

पूकी इस शख्स को कहती है मम्मा

इस बीच, दूसरे सीन में पूकी को दिखाया जाता है. वह अरमान को पापा कहकर बुलाती है. फिर वह एक बुजुर्ग व्यक्ति से बात कर रही है, जिसे वह प्यार से “दादू” कहती है. फिर वह एक महिला के साथ आती जाती है, जिसे वह मम्मा कहकर बुलाती है और उसे कसकर गले लगाती है. यह वहीं लड़की होती है, जिसके साथ अरमान माउंट आबू में रह रहा होता है.

अरमान ने इस वजह से अभीरा से तोड़ा नाता

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे अरमान ने अभीरा के गुम होने का सारा इल्जाम अभीरा पर लगा दिया. उसने यहां तक कह दिया कि उसे अपनी बेटी की परवाह नहीं है और वह उसके साथ सुरक्षित कभी नहीं रह पाएगी. फिर अभीरा को एक चिट्ठी मिलती है, जिसमें अरमान कहता है कि वह उससे सारे रिश्ते तोड़ रहा है और अपनी बेटी के साथ अलग जिंदगी बसाने के लिए जा रहा है. अभीरा यह देखकर रोती है और मनीष से कहती है कि मुझे मेरी बच्ची लाकर दीजिए.

यह भी पढ़ें- Jyoti Malhotra की गिरफ्तारी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कितने लोग छुपकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version