Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी चर्चा में है. शो को लेकर अफवाह हैं कि इसमें लीप आने वाला है. फिलहाल, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. वे क्रमशः अभीरा और अरमान के रूप में नजर आ रहे हैं. कहानी चौथी पीढ़ी की है. अरमान और अभीरा अब माता-पिता बन गए हैं और उनकी जिंदगी बेटी पूकी के इर्द-गिर्द घूमती है. अरमान एक ओवर प्रोटेक्टिव पिता बन चुके हैं, जिसे हर बात से दिक्कत होती रहती है. वह अभीरा को अनदेखा कर रहा है और भावनात्मक रूप से उसे चोट पहुंचा रहा है.
शो से आर्यन पोद्दार का कटा पत्ता
ऐसा लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद कई स्टार्स का पत्ता कटने वाला है. जी हां दरअसल मंथन सेतिया के एक पोस्ट ने फैंस को उत्सुक कर दिया है. अभिनेता शो में आर्यन पोद्दार की भूमिका निभाते हैं, जो वह अरमान के चचेरे भाई हैं. मंथन ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह सीरियल में लीप आने के बाद भी दिखाई देंगे. इसपर अभिनेता ने बस ‘नहीं’ कहकर जवाब दिया. इससे उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं कि क्या उन्होंने शो से बाहर निकलने की पुष्टि की है. कई लोगों ने कहा कि वे ये रिश्ता क्या कहलाता है में आर्यन पोद्दार को मिस करेंगे.
समृद्धि शुक्ला ने लीप को लेकर कही थी ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माताओं की ओर से लीप के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. बीते दिनों समृद्धि शुक्ला ने इंडिया फोरम संग बात करते हुए लीप की अफवाहों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेकर्स ने कुछ नहीं बताया है, तो अभी कुछ कमेंट नहीं कर सकती हैं.
गर्विता साधवानी के शो छोड़ने की है अफवाह
इससे पहले, गर्विता साधवानी उर्फ रूही के शो छोड़ने की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दरअसल एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें इमोजी के तौर पर उन्होंने एक तितली, अलविदा और एक अनंत इमोजी ऐड की. इससे फैंस को लगा कि क्या वह शो छोड़ने का इशारा तो नहीं कर रही हैं ना. ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद क्या कुछ बदलाव होंगे. इसको लेकर महज अफवाहे चल रही है.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit Net Worth: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, कितनी अमीर हैं धक-धक गर्ल?