Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गोयनका हाउस में छाएगा मातम, इस करीबी की मौत से अभिरा-अरमान के बीच बढ़ेगी दुरी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान-अभिरा के रिश्ते में नया मोड़ आएगा. चारु की मौत से पूरा परिवार हिल जाएगा. जानिए आगे क्या होगा इस इमोशनल ड्रामे में.

By Sheetal Choubey | July 13, 2025 6:25 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का हिट शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे हुए है. मौजूदा ट्रैक में अरमान, अभिरा और अंशुमान के बीच बनते-बिगड़ते रिश्तों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ रखा है.

शो में अरमान की सगाई अब गीतांजलि से हो चुकी है, लेकिन उसका दिल आज भी अभिरा के लिए धड़कता है. सबसे बड़ी बात, वह यह जानता है कि मायरा उर्फ पूकी यानी अभिरा की बेटी जिन्दा है, लेकिन उसने यह सच अभिरा से छुपा रखा है. यह रहस्य उसके मन में भारी बोझ बन गया है. इस बीच गोयनका हाउस में कुछ ऐसा हो जायेगा, जिसे पूरा परिवार सन्न रह जायेगा.

अरमान ने अभिरा से किया प्यार का इजहार

अभिरा जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. वह अंशुमान से सगाई के लिए तैयार हो गई है और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. दोनों परिवार इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन दिलों की गहराई में जज्बात अब भी उफान मार रहे हैं. हाल ही में शो का एक इमोशनल प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरमान सड़क के बीचोंबीच अभिरा को रोककर अपने प्यार का इजहार करता है. लेकिन इससे पहले कि कुछ सुधरे, एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आता है.

चारु की मौत से टूट जाएगा परिवार

शादी के जश्न के बीच खुलासा होता है कि चारु अब इस दुनिया में नहीं रही. यह खबर गोयनका परिवार के लिए एक गहरा सदमा होगी. अभिर की वापसी से पहले ही भावनाएं उलझी हुई थीं, ऐसे में यह दुखद घटना रिश्तों को और अधिक पेचीदा बना देगी.

अब सवाल ये है कि क्या यह दुख अरमान और अभिरा को फिर से करीब लाएगा? या यह रिश्ता और भी गलतफहमियों में उलझ जाएगा? यह सब जानने के लिए आपको आज का लेटेस्ट एपिसोड देखना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: सावन में गूंजा ‘त्रिशूलवा’, अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना शिवभक्तों के लिए बना टॉप चॉइस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version