Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु ने संजय की इस शर्त की वजह से नहीं की अभीर से शादी, अरमान भूल गया ये खास दिन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि संजय की सच्चाई जानकर कृष उसे बहुत बुरा-भला कहेगा. चारु बताती है कि उसके पिता ने उसके सामने एक ऐसी शर्त रखी, जिसकी वजह से उसने अभीर से शादी नहीं की.
By Divya Keshri | March 8, 2025 9:02 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार के सामने संजय का असली चेहरा आता है. कृष अपने पिता की सच्चाई जानकर काफी गुस्सा हो जाता है. वह संजय की पोल सबके सामने खोलता है. कृष कहता है कि उसने उसके और सारा के रिश्ते को बर्बाद तो किया और अब चारु और अभीर के रिश्ते को भी तबाह कर दिया. कृष, संजय से कहता है कि उसे उसके बेटे होने का अफसोस है. कृष की बात सुनकर सब कोई चौंक जाते हैं.
संजय का कॉलर पकड़ लेगा मनोज
सीरियल में दिखाया जाएगा कि कावेरी, कृष से पूछती है कि उसके पिता संजय ने आखिर ऐसा क्या किया. कृष बताता है कि उसने ही चारु और अभीर का रिश्ता तोड़ डाला. काजल बीच में आती है और कहती है कि उसने तो अभीर को अपना लिया था. इसपर चारु कहती है ऐसा कुछ नहीं था और ये सिर्फ उनका दिखावा था. चारु सबको बताती है कि संजय ने उसे धमकी दिया था कि अगर उसने अभीर से शादी कि तो वह काजल को तलाक दे देगा. इस खुलासे को सुनकर काजल शॉक्ड हो जाती है. मनोज ये सब सुनकर गुस्से से भर जाता है और संजय का कॉलर पकड़ लेता है. मनोज कहता है कि उसने कियारा की भी जिंदगी बर्बाद कर दी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान को सरप्राइज देने का सोचती है. अभीरा उसकी पसंद के कचौड़ी और दही वड़े बनाती है. अभीरा, अरमान संग अपनी पहली मुलाकात की सालगिरह सेलिब्रेट करने का सोचती है. अभीरा को लगता है कि जब अरमान नींद से जागेगा तो उसे गले लगा लेगा और सालगिरह की शुभकामनाएं देगा. हालांकि ऐसा नहीं होता और अरमान ये खास दिन भूल जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा इसपर रिएक्ट कैसे करेगी.