Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को बुरा कहने पर ये शख्स अरमान को मारेगा थप्पड़, पूकी होगी बीमार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान अपनी बेटी के प्रति ओवर पोजेसिव हो जाता है. वह बिना किसी से पूछे पूकी की सारे फैसले लेता है. जब उसकी बेटी बीमार पड़ जाती है, तो उसे खरी खोटी भी सुनाता है. इससे अभीरा टूट जाती है.

By Ashish Lata | May 10, 2025 3:54 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा आने वाला है. अरमान और अभीरा की बेटी पूकी फाइनली इस दुनिया में आ गई है. पिछले कुछ एपिसोड में अरमान रूही के प्रति काफी प्रोटेक्टिव हो गया था. वह हर चीज में हस्ताक्षेप करता है.

बीमार हो जाएगी पूकी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम अरमान (रोहित पुरोहित) को कुछ सख्त नियम बनाते हुए देखेंगे. वह पूकी के लिए एक नैनी भी लेकर आएगा. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, अरमान अभीरा से सलाह लिए बिना ऐसा करेगा. इससे वह टूट जाएगी और अपने पति से सवाल करेगी. वह कहेगी कि पूकी के माता-पिता हम दोनों है, इसलिए हमें मिलकर फैसला लेना चाहिए. इन सभी ड्रामा के बीच पूकी बीमार पड़ जाएगी और चीजें बदसूरत मोड़ ले लेंगी.

दादीसा अरमान को मारेगी थप्पड़

अभीरा (समृद्धि शुक्ला) की ओर से पूकी का ख्याल रखने के बावजूद वह बीमार पड़ जाएगी. अरमान गलत समझेगा और अभीरा पर भड़केगा. वह पूकी को रूही के पास ले जाएगा और अभीरा को फटकारते हुए कहेगा कि वह अपनी बेटी के साथ दिल से जुड़ नहीं पाई है, क्योंकि उसने उसे जन्म नहीं दिया है. अभीरा इन कड़े शब्द सुनकर टूट जाएगी. पोद्दार परिवार भी अरमान की कठोर टिप्पणियों से हैरान रह जाएगा. कावेरी उर्फ ​​दादी सा ​​आगे आएंगी और अरमान को उसके व्यवहार के लिए थप्पड़ मारेंगी.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Movie: ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाकर बुरे फंसे डायरेक्टर, विवाद के बाद झुकाना पड़ा सिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version