Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद अभीरा की जिंदगी में होगी नये शख्स की एंट्री? अरमान संग टूटेगा रिश्ता
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अरमान की लाइफ में एक नयी लड़की आएगी, जबकि अब कहा जा रहा है कि अभीरा की लाइफ में भी कोई आने वाला है. सोशल मीडिया पर एक नाम की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है.
By Divya Keshri | May 17, 2025 2:28 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में छह साल का लीप आया है और अरमान-अभीरा अलग हो गए. अरमान पूकी को लेकर नये शहर में आ गया है. अरमान ने वकालत छोड़ दिया है और आरजे बन गया है. प्रोमो में दिखाया गया कि अभीरा कितनी अकेली हो गई है और अपनी बेटी को याद करती है. लीप के बाद अरमान की जिंदगी में एक नयी लड़की आएगी, जो पूकी के करीब होगी. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अभीरा की जिंदगी में भी नये शख्स की एंट्री होगी. ये शख्स कौन होगा आपको बताते हैं.
धीरज धूपर की होगी ये रिश्ता क्या कहलाता है में एंट्री?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद स्टोरीलाइन में काफी बदलाव आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभीरा की लाइफ में एक आदमी की एंट्री होगी. रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि धीरज धूपर, अभीरा के अपोजिट दिखेंगे. हालांकि कई मीडिया यूजर्स का मानना है कि धीरज तीन महीने के लिए कैमियो रोल नहीं करेंगे और ये फेक न्यूज है. हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें समृद्धि शुक्ला के अपोजिट देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगेगी. फिलहाल मेकर्स ने इसपर अबतक कुछ कहा नहीं है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा बस में बैठी दिखती है और उसके साथ पूकी होती है. अरमान ये नोटिस करता है और वह उससे कहता है कि उसे पूकी के करीब नहीं जाना चाहिए क्योंकि अभी उसकी तबीयत ठीक हुई है. रूही, अरमान को अभीरा से ऐसे बात नहीं करने के लिए कहती है. उसके बाद परिवार मंदिर पहुंचता है नाहवन सेरेमनी के लिए. अरमान पूकी को अभीरा से ले लेता है और खुद पूजा करने चला जाता है. अभीरा कुछ नहीं कहती और सबकुछ चुपचाप रहती है. पूजा खत्म होने के बाद सब कोई बच्चे के साथ फोटो लेने के लिए जमा होते हैं.
She held pookie like her life depended on it,because it did. That fear in her voice and in her eyes is breaking me 🥺💔n now knowing she will be torn away from her daughter for 6 long years…It’s shattering😭😭she didn't deserve this😔🥺#samridhiishukla#abhirasharma#yrkkhpic.twitter.com/slouXjc9AE