Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की पुरानी रूही ने इस शो में मारी धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैं विराट की एक्स वाइफ…

सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' जी टीवी पर देता है और इसमें सृति झा) और अरिजीत तनेजा लीड रोल निभाते हैं. अब इसमें प्रतीक्षा होनमुखे की एंट्री हो गई है.

By Divya Keshri | June 16, 2024 3:48 PM
feature

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रतीक्षा होनमुखे, रूही का किरदार निभाती थी. इस किरदार से उन्हें पहचान मिली थी. हालांकि मेकर्स ने उन्हें रातों-रात शो से बाहर निकाल दिया था. फैंस उन्हें नये शो में देखने के लिए बेताब थे. अब प्रतीक्षा ने सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में एंट्री कर ली है. शो का प्रोमो सामने आया है और उनकी झलक देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए है.


‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में प्रतीक्षा होनमुखे
सीरियल ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ जी टीवी पर देता है और इसमें सृति झा) और अरिजीत तनेजा लीड रोल निभाते हैं. अब इसमें प्रतीक्षा होनमुखे की एंट्री हो गई है. अब शो को लेकर एक्ट्रेस ने बात की. उन्होंने कहा, “मैं ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ की कास्ट में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं. मैं साउथ दिल्ली की रहने वाली एक लड़की प्रियंका बाजवा का रोल प्ले कर रही हैं. प्रियंका एक लैविश लाइफ जीती है और विराट की एक्स वाइफ है. वो बहुत स्मार्ट है.


प्रतीक्षा होनमुखे ने कही ये बात
प्रतीक्षा होनमुखे ने आगे बताया कि, प्रियंका के वापस विराट की जिंदगी में आने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि कहानी कहां जाती है. मैं इस किरदार के लिए काफी उत्सुक हूं और दर्शकों के रिएक्शन जानने के लिए बेताब हूं. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान, रूही से शादी करने के लिए मना कर देता है. वो दादी सा से माफी मांगता है. वो सबके सामने अभीरा से प्यार करने के बारे में कहता है. वहीं, माधव, अभीरा को उसके और अरमान के तलाक के बारे में बताने वाला होता है, लेकिन वो बेहोश हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version