Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित के बाद रूही शो को कहेगी अलविदा? कटेगा पत्ता, ये पोस्ट देख फैंस का सिर चकराया

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा, जिसमें पूकी किडनैप हो जाएगी. अरमान और अभीरा उसे खोजने की कोशिश करेंगे. इस बीच गर्विता सिधवानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

By Divya Keshri | May 15, 2025 9:18 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, अभीरा का किरदार निभाती है, जबकि रोहित पुरोहित ने अरमान का रोल प्ले किया हैं. सीरियल में समृद्धि और रोहित पति-पत्नी के किरदार में नजर आए हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि रूही ने अभीरा और अरमान के बच्चे को जन्म दिया है. रूही ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. दूसरी तरफ रूही को पता चलता है कि उसकी मां आरोही की मौत की वजह वह है. ये सच जानकर वह टूट जाती है. अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा.

क्या रूही की हो जाएगी ये रिश्ता क्या कहलाता है में मौत?

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गोयनका और पोद्दार परिवार साथ में पिकनिक जाएंगे. अरमान और अभीरा के बच्चे के लिए पूजा होगी. वह लोग बस से ट्रैवल करते हैं. शो में दिखाया जाएगा एक एक्सीडेंट होगा. समृद्धि शुक्ला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धूल से कवर थी. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने किसी को आग या बदमाशों से बचाया. साथ ही उन्होंने गर्विता सिधवानी ने भी कई फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रूम से एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें तितली, गुडबाय और इनफिनिटी इमोजी लगाई है. रूही को बटरफ्लाई बचपन से पसंद है और गुडबाय इमोजी देखकर फैंस हैरान हो गए. फैंस को लग रहा कि रूही की मौत हो जाएगी.

पूकी हो जाएगी किडनैप

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा घर में सबकुछ ठीक करने की कोशिश करती है. वह पूकी के साथ कुछ पल शेयर करती है. उसे लगता है कि उसका रिश्ता अरमान के साथ ठीक हो रहा है. इस बीच एक औरत नैनी बनकर आती है और पूकी को किडनैप कर लेती है. ये जानकर विद्या हैरान हो जाती है. गोयनका और पोद्दार परिवार बेबी को खोजने लगते हैं. इस बीच अभीरा और अरमान के बीच कुछ गलतफहमी पैदा हो जाती है.

यह भी पढ़ें Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version