Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहने पर रूही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ना तो मैंने शो छोड़ा और ना मुझे निकाला गया…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा- अरमान के अलगाव के बाद भी इमोशनल ड्रामा जारी है. लीप के बाद अंशुमन और गीतांजलि की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दिया है. इस बीच सीरियल में फैंस रूही को मिस कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ना ही शो से निकाला गया है और ना ही उन्होंने शो छोड़ा है.
By Divya Keshri | June 5, 2025 9:54 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. अभीरा और अरमान भले अलग हो चुके हैं, लेकिन एक-दूसरे को भूले नहीं है. लीप के बाद गीतांजलि और अंशुमन की एंट्री हुई है, जो कहानी को नयी दिशा दे रहे हैं. कावेरी और विद्या को लगता है कि अभीरा के लिए अंशुमन सही है. जबकि गीतांजलि को अरमान से प्यार हो गया है. इस बीच रूही को फैंस शो में मिस कर रहे हैं. रूही यानी गर्विता सिधवानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सीरियल को ना तो अलविदा कहा है और ना ही उन्हें निकाला गया है.
गर्विता सिधवानी ने नहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा
गर्विता सिधवानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है को नहीं छोड़ा है. एक्ट्रेस कहता है कि अभी रूही के किरदार की लेटेस्ट ट्रैक में जरूरत नहीं है. इसलिए वह ब्रेक पर है. मुझे नहीं पता कि उसकी वापसी कब होगी. ये सबकुछ स्टोरी पर निर्भर करता है कि वह आगे कैसे जाएगी. मैं किस्मत में यकीन रखती हूं और जब इसे होना होगा, ये हो जाएगा. मैं तब इसके बारे में बात करूंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि वह रूही के किरदार से काफी इमोशनली जुड़ी हुई है. प्रोडक्शन हाउस के बताने से पहले ही उन्हें पहले एहसास हो गया था कि रूही का किरदार खत्म होने वाला है.
अंशुमन को धक्का देगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, अभीरा के घर जाएगा. वह उसे रोटी और टिंडे की सब्जी खाने को देगी. हालांकि अंशुमन बड़े चाव से खाना खाएगा और उसके खाने की तारीफ करेगा. अपना हाथ धोने के बाद अंशुमन, अभीरा का हाथ लेगा और उसपर किस करने की कोशिश करेगा. अभीरा इसपर गुस्सा हो जाएगी और उसे धक्का मार देगी. अंशुमन नीचे गिर जाएगा और उसे समझ नहीं आएगा कि अभीरा ने ऐसा क्यों किया. अभीरा कहेगी कि वह उसके साथ बिजनेस कर रही है, लेकिन वह अपनी हद में रहे. अंशुमन कहेगा कि वह बस खाना बनाने वाले हाथों की तारीफ कर रहा था. अभीरा उसके एक्शन से काफी नाराज हो जाएगी.