Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि अभीरा बड़े ही प्यार से अपनी बेटी मायरा के लिए खिचड़ी बनाती है, लेकिन वह खाने से मना कर देती है. मायरा को बहुत भूख लगी होती है, लेकिन फिर भी वह नहीं खाती. तभी गीताजंलि आ जाती है.
By Divya Keshri | August 1, 2025 2:35 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष, अरमान से कहता है कि वह कंपनी में मैनेजर बनकर वापस आए या बकाया सैलरी छोड़ दे. अरमान वापस आने से मना कर देता है. अरमान, कृष को लूजर कहता है और उसे सलाह देता है कि वह एक अच्छा इंसान बने. कावेरी और विद्या, अंशुमान को पगफेरा के लिए तान्या का स्वागत करने की तैयारी में मदद करती हैं. कृष के बारे में तान्या से अंशुमन पूछता है और वह उसे कोई जवाब नहीं देती. वह टॉपिक चेंज करते हुए अंशुमन को अभीरा से शादी करने के लिए कहती है.
गीतांजलि कहेगी ये बात अभीरा से
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा सोचती है कि वह गीतांजलि को फोन कर मायरा के फेवरेट डिशेज की रेसिपी पूछेगी. तभी वह गीतांजलि को उदयपुर में पाती है. गीतांजलि उसपर इल्जाम लगाती है कि उसने मायरा को उसके परिवार से अलग कर दिया. अरमान को जब इस बारे में पता चलता है तो वह गीतांजलि को सलाह देता है कि अभीरा और मायरा को साथ में छोड़ दे और उनके बीच ना आए. दूसरी तरफ गीतांजलि उससे कहती है कि वह चाहे कितना अच्छा खाना बना ले, मायरा उसके हाथ से बना हुआ खाना नहीं खाएगी. गीतांजलि उससे कहती है कि अगर मायरा खाना ना खाए तो वह उसे फोन कर लें.
मायरा को अपने साथ ले जाएगी गीतांजलि
अभीरा, मायरा के लिए खिचड़ी बनाती है, लेकिन मायरा नहीं खाती. अभीरा उसे बताती है उसने गीतांजलि की रेसिपी से खिचड़ी बनाई है. मायरा को लगता है कि गीतांजलि आस-पास है और वह उसे पुकारने लगती है. मायरा कहती है वह तभी खाएगी जब गीतांजलि उसे अपने हाथों से खिलाएगी. तभी गीतांजलि आती है और मायरा देखकर खुश हो जाती है. अभीरा, मायरा से कहती है गीतांजलि उसे वापस अपने घर ले जाने के लिए आई है. ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. मायरा उसके साथ जाने से पहले अभीरा से कहती है कि वह उसकी क्यूट आंटी है ना कि मां. वह कहती है कि गीतांजलि ही उसकी मां है. गीतांजलि और मायरा को जाते देख अभीरा रोने लगती है.