Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के हर्षद चोपड़ा अब प्रणाली राठौड़ संग नहीं इस हसीना संग नये शो में करेंगे रोमांस, ये वैम्प बनेगी विलेन

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हर्षद चोपड़ा एक नये शो में आ रहे हैं. एकता कपूर के इस शो में फीमेल लीड कौन होगी, इसका खुलासा हो गया है. पहली बार हर्षद उस एक्ट्रेस संग काम करने जा रहे हैं.

By Divya Keshri | January 19, 2025 10:28 AM
an image

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. हर्षद और शिवांगी पिछली बार राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए. हालांकि दोनों अलग-अलग कहानी में दिखे थे. शिवांगी, नायरा के रोल में दिखी थी, जब शो में दूसरा जेनरेशन लीप आया था. जबकि हर्षद. तीसरी पीढ़ी में अभिमन्यु के किरदार में दिखे थे. सोशल मीडिया पर ऐसा चर्चा है कि दोनों की जोड़ी एक साथ नये शो में नजर आएंगी.

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आएंगे नये शो में

हर्षद चोपड़ा ने शिवांगी जोशी के जन्मदिन पर उनके साथ एक तसवीर पोस्ट की थी. जिसके बाद से फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों साथ में किसी शो में काम तो नहीं कर रहे. हालांकि लगता है फैंस का सोचना सही निकला है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई कि एकता कपूर नया शो बना रही है. कहा जा रहा था कि इसमें एकता ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को कास्ट करना चाहती थी. हालांकि बाद में ये बताया कि दोनों ने शो से किनारा कर लिया. अब एकता हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को साथ लेकर आ रही हैं.

मेकर्स करेंगे जल्द ही प्रोमो शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षद चोपड़ा को मेल लीड के लिए कंफर्म कर लिया है. जबकि फीमेल लीड के लिए शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ के नाम पर विचार किया जा रहा. हालांकि शिवांगी को फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल मेकर्स की ओर से ऑफिशियली कुछ कहा नहीं गया है. पहली बार शिवांगी और हर्षद साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. ऐसी भी चर्चा है कि शो में उर्वशी ढोलकिया विलेन के रोल में दिखेंगी. शो का प्रोमो जल्द ही मेकर्स सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर करेंगे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version