Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी की सास है कावेरी, अतीत के पन्नों से हटेगा पर्दा, खुलेगा बड़ा राज
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि शिवानी को देखकर कावेरी के होश उड़ जाते हैं. कावेरी को समझ नहीं आता कि वह आश्रम से बाहर कैसे आई. शिवानी इस बारे में पता करने के लिए आश्रम जाएगी.
By Divya Keshri | February 9, 2025 10:57 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारु के शादी के फंक्शन में शिवानी को देखकर कावेरी शॉक्ड हो जाती है. उसे चिंता होती है कि कहीं उसने जो अतीत में गलतियां की है, उसकी सच्चाई पूरे परिवार के सामने ना आ जाए. उसे डर लगता है कि उसके परिवार की खुशियां बर्बाद ना हो जाए. वह सोचती है कि उसे कुछ करना ही होगा. कावेरी इस आश्रम में जाती है, जहां कई सालों से शिवानी रह रही थी.
शिवानी की सास है कावेरी
सीरियल में दिखाया जाएगा कि आश्रम में वह स्टाफ से शिवानी को ले जाने वाले शख्स के बारे में पूछती है. वह उनसे जानकारी मांगती है, लेकिन उसे कुछ पता नहीं चलता. तभी कावेरी कहती है कि वह उसकी सास है और इस नाते उसे पता होना चाहिए कि शिवानी कहां गई है. वह डिटेल्स मांगती है. स्टाफ बताता है कि शिवानी को लेकर रूप कुमार गया है. कावेरी को घबराहट होने लगती है.
कावेरी के सामने आया आरके का सच
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कावेरी को लगता है कि शिवानी अब आजाद है और वह एक बार फिर से माधव की लाइफ में वापस आ सकती है. हालांकि उसे इस बातकी जानकारी नहीं है कि कि रूप कुमार ही आरके है और वह अभीरा का बिजनेस पार्टनर है. कावेरी फाइल को देखती है और तभी उसके सामने आरके का सच आता है. कावेरी के होश उड़ जाते हैं. उसे डर लगता है कि अभीरा के सामने अब सबकुछ आ जाएगा. वह शिवानी से मिलने का फैसला करती है और दूर करने का मन बनाती है, ताकि पुरानी बातें सामने ना आ सकें.