Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कावेरी का क्रूर चेहरा देख अभीरा को लगेगा डर, शिवानी को दूर करने की कोशिश करेगा ये शख्स
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, विद्या पर आरोप लगाता है कि उसकी वजह से अभीरा उससे दूर चली गई. दूसरी तरफ अरमान के सामने ये खुलासा होता है कि शिवानी ही उसकी असली मां है.
By Divya Keshri | February 17, 2025 9:53 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से मिलने पोद्दार हाउस जाती है. जैसे ही वह अंदर जाने की कोशिश करती है, विद्दा उसका रास्ता रोक लेती है. विद्या उससे कहती है कि वह अरमान से नहीं मिल सकती और ना ही उसका अपना हक जता सकती है. वह अभीरा को बुरा फील कराने की कोशिश करती है. तभी चारु वहां आ जाती है और कहती है अभी भी उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है. दोनों पति-पत्नी है और अभीरा उससे मिल सकती है.
विद्या के सामने अरमान लेगा अभीरा का साइड
सीरियल में दिखाया जाएगा कि दादी सा आरके हाउस जाती है और वहां पर उसे शादी का कार्ड देती है. कावेरी उसके घर को देखती है और उसकी नजर शिवानी और आरके की तस्वीर पर पड़ती है. वह हैरान हो जाती है और उसे यकीन नहीं होता. दूसरी तरफ अरमान और विद्या में अभीरा को लेकर तीखी बहस होती है. अरमान कहता है उसकी वजह से उसे अभीरा से अलग होना पड़ा. अरमान कहता ही एक अच्छा बेटा बनने के चक्कर में उसने अभीरा का दिल तोड़ दिया. अरमान, अभीरा का साइड लेता है और ये सुनकर विद्या दुखी हो जाती है.
शिवानी को धमकी देगी दादी सा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा जान जाएगी कि अरमान की असली मां शिवानी ही है. वह इस बारे में अरमान को बताएगी. वह अपनी मां के बारे में जानकर काफी भावुक हो जाएगा. अभीरा, अरमान को शिवानी के पास लेकर जाएगी और दोनों एक-दूसरे से मिलेंगे. अरमान और अभीरा तलाक नहीं लेने का फैसला करेंगे और साथ में रहने का फैसला करेंगे. अरमान उन दोनों को अपने साथ पोद्दार हाउस ले जाएगा. हालांकि दादी सा ये सब होने नहीं देगी. वह शिवानी से मिलेगी और उसे अरमान की जिंदगी से जाने के लिए कहेगी. वह उसे धमकी देगी. अभीरा दादा सी का क्रूर साइड देखकर चौंक जाएगी.