Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा ने शो में अपने किरदार के विलेन बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ भी हो सकता है…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि चारु की शादी अभीर से नहीं होती है. अभीर और कियारा की शादी हो जाती है. ऐसे में क्या चारु का किरदार विलेन बन जाएगी. अब इसपर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | March 24, 2025 11:58 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: साल 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. शो को 16 साल हो गए हैं और अभी भी इसे टीआरपी लिस्ट में तगड़ी रेटिंग मिलती है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान आईवीएफ के लिए जाते अस्पताल जाते हैं. डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि आईवीएफ सफल नहीं हो पाया, जिसके बाद अभीरा काफी रोने लगती है. डॉक्टर उन्हें सरोगेसी का ऑप्शन देते हैं. सरोगेसी मदर बनने के लिए रूही आगे आती है और उनकी मदद की इच्छा जताती है. अभीरा ये सुनकर काफी इमोशनल हो जाती है. दूसरी तरफ अभीर की शादी कियारा से हो गई है, लेकिन वह चारु से प्यार करता है. क्या कियारा का किरदार नेगेटिव बन जाएगा, इसपर एक्ट्रेस शेरोन वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या ये किरदार बन जाएगा विलेन?

ये रिश्ता क्या कहलाता है अभीर और चारु एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाती. चारु शादी के दिन ही किसी को बिना कुछ कहे मंडप छोड़कर चली जाती है. जिसके बाद अभीर गुस्से में कियारा से शादी कर लेता है. अब शादी के बाद भी अभीर, चारु को नहीं भूला है और उसके पास जाना चाहता है. जबकि चारु हर कोशिश कर रही ताकि अभीर उससे प्यार करें. ऐसे में फैंस सोच रहे कि आने वाले दिनों में कियारा का किरदार नेगेटिव हो जाएगा. अब इसपर कियारा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शेरोन वर्मा ने एक बॉलीवुड स्पाई संग इंटरव्यू में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि ”कुछ भी हो सकता है, आप ये नहीं जानते. कुछ भी हो सकता है, मतलब हम उम्मीद कर सकते हैं ये सारी चीजें, क्यों नहीं. कोई भी बन सकता है चारु बन सकती है, मैं भी बन सकती हूं, कोई भी बन सकता है.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि शिवानी, अभीरा से बोर्ड पर लिखे हुए नामों के बारे में पूछती है. अभीरा बताती है कि वह उन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. पोद्दार हाउस में मनीषा का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है. मनीषा सेलिब्रेशन में चारु आर कियारा को खोजती है. आर्यन बताता है कि कियारा रास्ते में है और चारु की एक अहम मीटिंग है. योगा क्लास के बाद चारु और अभीर हाथों में हाथ डाले साथ में वॉक करते हैं. मनीषा पार्टी में अरमान और अभीरा को इनवाइट करने के बारे में सोचती है, लेकिन संजय उसे मना कर देता है.

यह भी पढ़ें– Salaar Re-Release Collection: सालार दोबारा रिलीज होने पर हिट हुई या फ्लॉप, प्रभास की फिल्म ने कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version