Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभीरा आखिरकार पूकी की तलाश छोड़ने का फैसला करती है. वह अपनी बेटी की डायरी को नष्ट करने वाली होती ही है कि विद्या बीच में आ जाती है. वह अभीरा को याद दिलाती है कि वह पिछले सात सालों से उम्मीद का दामन थामे हुए है और उसे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए.
पूकी की यादों को नष्ट करती है अभीरा
अभीरा कहती है कि वह खुद को नाकामयाब महसूस कर रही है, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह पूकी को नहीं ढूंढ पाई, बल्कि मायरा पर गुस्सा करने की वजह से भी. उसका मानना है कि वह एक अच्छी मां नहीं थी, इसीलिए उसकी बेटी उससे अलग हो गई. विद्या और कावेरी फूट-फूट कर रोती हैं और अभीरा को गले लगा लेती हैं. दोनों उसे भरोसा दिलाते हैं कि किस्मत उन्हें एक दिन पूकी से जरूर मिलाएगी.
अरमान को चारु का सच बताने से ये शख्स चारु को रोकेगा
इस बीच, टूट चुकी कियारा घर लौटती है और अरमान की बाहों में रो पड़ती है. चिंतित होकर, अरमान उससे पूछता है कि क्या हुआ. कियारा भावुक होकर कहती है, “हम छह थे… अब सिर्फ चार बचे हैं.” अरमान उससे पूरी बात पूछता है. जैसे ही वह चारु का सच बताने वाली होती है, अभीर बीच में आ जाता है और उसे रोक देता है.
चारु की मौत से सदमें में है कियारा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि अीरा, कियारा को तैयार होने के लिए कहती है. कियारा, जो अभी भी चारु की मौत से सदमे में है, कहती है कि वह खुश होने का नाटक नहीं कर सकती. लेकिन अभीरा उसे अपनी बहन की खातिर शादी में शामिल होने के लिए कहती है. वह कहती है कि शादी होने तक अपने दुख को रोल कर रखे.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन