Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लंदन भागने की प्लानिंग करेगा कृष, इस वजह से टूटेगा अरमान का दिल

Yeh Rishta Kya Khelata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि रूही को अरमान के लिए फीलिंग्स आती है. इधर कृष लंदन जाने की प्लानिंग करता है. उसे पुलिस से डर है, इसलिए वह भागना चाहता है. हालांकि अरमान अपने भाई को सच से लड़ने की सलाह देता है.

By Ashish Lata | April 19, 2025 12:51 PM
an image

Yeh Rishta Kya Khelata Hai: स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. मौजूदा कहानी रोहित की दुखद मौत के बाद के अभीरा-अरमान और रूही के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां परिवार इस दर्द से निपटने की कोशिश कर रहा है, वहीं अरमान और अभीरा इस मुश्किल समय में रूही का साथ देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

लंदन भागने की कोशिश करेगा कृष

इस इमोशनल उथल-पुथल के बीच, एक नया मोड़ सभी को चौंका देता है. अरमान का भाई कृष लंदन जाने का फैसला करता है. वह पुलिस को बयान देने से बचना चाहता है और मानता है कि भागना ही उसका एकमात्र रास्ता है. किसी को बताए बिना, वह चुपचाप अपनी ट्रैवलिंग की तैयारियां शुरू करता है. हालांकि, उसकी प्लानिंग लंबे समय तक छिपी नहीं रह पाती. उसके भागने की योजना का सच सामने आ जाता है, जिससे परिवार हैरान और निराश हो जाता है.

अरमान कृष का साथ देने की करेगा कोशिश

अरमान इस मुश्किल समय में अपने भाई का साथ देता है. वह कृष से भागने के बजाय बहादुर बनने और स्थिति का सामना करने के लिए कहता है. हालांकि कृष अभी किसी की नहीं सुनेगा, वह अपने पिता की बात में आकर जाने का फैसला करेगा. यह बात अरमान को दुख पहुंचाएगा. कृष के फैसले से कहानी में एक नया तूफान आता है, जिसमें भावनाएं चरम पर होती हैं और दोस्ती की परीक्षा होती है. दर्शक और भी अधिक ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Video: राघव चड्ढा का रोमांटिक अंदाज, परिणीति चोपड़ा के लिए बनाया खास वीडियो, फैन्स बोले- पति हो तो ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version