Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नये विलेन बनने पर कृष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित भैया की मौत के बाद…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद कृष का किरदार निगेटिव हो गया है. कृष का राज अब पोद्दार हाउस पर चलता है और वहां अभीरा, दादी सा और विद्या नहीं रहती. कृष ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसका किरदार आगे भी नेगेटिव रहेगा या नहीं.
By Divya Keshri | June 21, 2025 8:50 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शो में दिखाया जा रहा है कि मायरा, अभीरा से मिल चुकी है, लेकिन उसे पता नहीं कि वह उसकी मां है. अभीरा एक छोटे से घर में दादी सा और विद्या के साथ रहती है. पोद्दार हाउस से कृष ने उन्हें बाहर निकाल दिया है. दूसरी तरफ अरमान को ये बात नहीं पता है. उसे लगता है कि वह सब पोद्दार हाउस में रहते हैं और उनकी जिंदगी में कोई दिक्कत नहीं है. कृष का किरदार ऋषभ जायसवाल ने निभाया है. हालांकि पहले उनका रोल पॉजिटिव था और अब उनका रोल निगेटिव हो गया है. अपने किरदार को लेकर एक्टर ने बात की.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नये विलेन बनने पर ऋषभ जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी
ऋषभ जायसवाल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किदार के नेगेटिव बनने पर इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा, “जैसा कि आप देख ही चुके हैं, अब कृष पूरी तरह से शो के नए विलेन की भूमिका में आ चुका है. लीप के बाद उसके किरदार में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब जो कृष सामने आ रहा है, वो बिल्कुल अलग है और भी ज्यादा गुस्से वाला और इंटेंस हो गया है. ये बदलाव उसकी जिदगी में आए बड़े झटकों की वजह से हुआ. रोहित भैया की मौत, अरमान भैया का घर छोड़ देना और अभीरा भाभी का हर चीज से किनारा कर लेना इन सबके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी कृष के कंधों पर आ गई. अब घर और बिजनेस संभालने वाला कोई नहीं बचा था, सिवाय उसके पापा संजय बंसल के, जो हमेशा चाहते थे कि एक दिन कृष ये जिम्मेदारी संभाले. ऐसे में कृष ने लीडरशिप की भूमिका संभालने का मुश्किल फैसला लिया.
ऋषभ जायसवाल का किरदार अब विलेन ही रहेगा
जब ऋषभ जायसवाल से पूछा गया कि क्या उनका किरदार नेगेटिव ही रहेगा. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ”हां, अगर स्क्रिप्ट की बात करें तो कृष अब साफ तौर पर विलेन बन चुका है. वह पूरी तरह से बदल चुका है, ये उसका बिल्कुल नया रूप है. सच कहूं तो मेरे लिए भी एक एक्टर के तौर पर ये बदलाव काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि अब ये कृष 2.0 है.