Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: लीप के बाद इन 2 शख्स की होगी एंट्री, इस वजह से अरमान और अभीरा हो जाएंगे अलग
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप के बाद दर्शकों को दो नये चेहरे देखने मिलेंगे. सीरियल की कहानी अब नया मोड़ लेगी, जिसमें अभीरा और अरमान अलग हो जाएंगे. उनकी बेटी पूकी बड़ी हो जाएगी. अब ये दो नये एंट्री कौन सी है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | May 17, 2025 11:13 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद कहानी बहुत ज्यादा दिलचस्प होने वाली है. अभीरा और अरमान अलग हो जाएंगे. शो का प्रोमो आया है, जिसमें दोनों अलग-अलग जिंदगी बिताते दिखे. पूकी, अरमान के साथ होती है. अभीरा अपनी बेटी पूकी को बहुत मिस करती है. हालांकि किस वजह से वह अलग होंगे, इसकी जानकारी सामने आ गई है. आपको ये भी बताते हैं कि पूकी का रोल कौन निभा रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हुई दो लोगों की एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद नयी एंट्री होगी. एक्ट्रेस रुहीन अली शो में एंट्री ले चुकी है, जो अरमान की लवर का रोल निभाएगी. रुहीन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. प्रोमो में उनकी झलक दिख गई है और ऐसा लगता है कि वह पूकी के काफी करीब है. इसके अलावा पूकी का रोल उर्मा रूमानी निभा रही है. उर्मा काफी क्यूट है और दर्शकों को वह अपनी क्यूटनेस से काफी इम्प्रेस करने वाली है.
लीप के बाद किस वजह से अलग होंगे अरमान और अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अरमान और अभीरा अलग-अलग दिखे. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो लीप से पहले दिखाया गया कि एक नैनी अचानक आती है और वह पूकी को लेकर जाती है. इस वजह से विद्या काफी परेशान हो जाती है. वह अपने परिवार को जोड़ने की कोशिश करती है. पूकी के गायब होने से चीजें खराब होने लगती है. पोद्दार और गोयनका परिवार पूकी को खोजने निकलते हैं. वह एक पुराने वेयरहाउस में जाते हैं. कंफ्यूजन के बीच अरमान को लगता है कि इसके बीच अभीरा जिम्मेदार है. अरमान उसपर काफी गुस्सा करता है और उसे बुरा-भला कहता है. अरमान के शब्द उनके रिश्ते को बर्बाद कर देता है. उनके बीच दरार बढ़ जाती है और सबकुछ करने के बाद भी अभीरा अकेला पड़ जाती है.