Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की मंजरी ने लास्ट मिनट में इस शो से किया किनारा, कहा- बताना चाहती हूं…

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अमी त्रिवेदी को फैंस आज भी मंजरी के किरदार से जानते हैं. सीरियल में उन्होंने अभिमन्यु की मां का किरदार निभाया था. अब उन्होंने एक शो से लास्ट मिनट अपना हाथ खींच लिया है.

By Divya Keshri | September 21, 2024 12:48 PM
feature

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को लेकर खबर आयी थी कि वो शो में वापसी कर रही है. हालांकि उन्होंने बाद में क्लियर कर दिया कि उनकी वापसी नहीं हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया में चल रहा है कि अमी ने विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका यादव के अपकमिंग शोज से खुद को किनारे कर लिया. अब उस शो में वो काम नहीं करेगी.

विजयेंद्र कुमेरिया के शो में अब क्या नजर नहीं आएंगी अमी त्रिवेदी

अमी त्रिवेदी ने इंडिया फोरम से बातचीत में बताया कि उस शो ने उन्होंने अपना हाथ खींच लिया है. एक्ट्रेस ने बताया, ”हां, मैं शो नहीं कर रही. ये हमारे और प्रोडक्शन हाउस के बीच आपसी सहमति के बाद फैसला लिया गया है. ये पर्सनल वजह से लिया गया है और मैं इसकी डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहती. बस इतना बताना चाहती हूं कि ये एक सौहार्दपूर्ण फैसला था.”

क्या ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आएंगी अमी

नहीं, अमी ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर नहीं आएंगी. उन्होंने ये क्लियर कर दिया कि, ”मुझे उस शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अमी त्रिवेदी ने किसका रोल प्ले किया था

अमी त्रिवेदी ने शो में अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा की मां की भूमिका में थी. लीप के बाद उनका किरदरा खत्म कर दिया गया था.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जा रहा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा और अरमान की शादी का ट्रैक चल रहा है. रूही एक ऐसा कदम उठाती है जिसमें अरमान फंस जाएगा. हालांकि अरमान उसके प्रप्रोजल को ठुकरा देगा और अभीरा के पास चला जाएगा. रूही ये सब बर्दाशत नहीं कर पाएगी. उसकी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की जाल में नहीं फंसेगी अभीरा, मां नहीं बन पाने की खबर जान करेगी ये काम

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा से वारिस की मांग करेगी दादीसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version