शिवांगी जोशी की इतनी थी पहली सैलरी, देहरादून में स्टेज शो करती थी एक्ट्रेस

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो देहरादून में थीं तो स्टेज शोज करती थीं जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये मिलते थे. शिवांगी ने साल 2016 में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण मेहरा) की बेटी के रूप में शो में इंट्री की थी.

By Budhmani Minj | December 18, 2022 5:48 PM
an image

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से लोगों का दिल जीत रही शिवांगी जोशी आज इंडियन टेलीविजन का जानामाना नाम हैं. वो शो में पहले नायरा और अब सीरत का किरदार निभा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी.

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो देहरादून में थीं तो स्टेज शोज करती थीं जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपये मिलते थे. शिवांगी ने साल 2016 में अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण मेहरा) की बेटी के रूप में शो में इंट्री की थी. उन्होंने इसी शो में सीरत की भी भूमिका निभाई थी.

शिवांगी जोशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो साल 2013 में वह ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ में नजर आईं थीं. अभिनेत्री सीरीयल ‘बेगुसराय’ में भी नजर आईं थी जिसमें उन्‍होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था. वो बालिका वधू 2 में आनंदी के किरदार में भी नजर आई थीं. हालांकि ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो गया था.

शिवांगी, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में दिखी थी. हालांकि वो शो से कुछ हफ्ते बाद ही बाहर हो गई थी. लेकिन उनकी मौजूदगी को प्रशंसकों ने सराहा. शिवांगी फिलहाल किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं, हालांकि वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.

उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं और खूब कमेंट्स करते हैं.

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी पसन्द किया गया था. खबरें थी कि रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. लेकिन शिवांगी ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1019_post_485306
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version