Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अभिमन्यु संग शादी करने पर प्रणाली राठौड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मां-पापा ने…
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पंसद किया. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. अब इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | September 13, 2024 9:43 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 से चला आ रहा है. सीरियल में अबतक दर्शकों ने चार जेनरेशन लीप देख लिया है. तीसरे जेनरेशन लीप में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने काम किया था. दोनों अक्षरा और अभिमन्यु की भूमिका में नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पंसद आयी थी. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी, कि दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. खबरें है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. अब इसपर प्रणाली ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शादी करने जा रहे ?
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही कि दोनों शादी करने वाले हैं. अब एक्ट्रेस ने टेली टॉक से बात करते हुए इसपर सच्चाई बतायी है. एक्ट्रेस ने कहा ऐसा कुछ नहीं है.
प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा संग शादी पर क्या कहा ?
हर्षद चोपड़ा संग शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए प्रणाली ने कहा कि कोई शादी नहीं होने वाली है और दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है. एक्ट्रेस ने फैंस को ऐसी कहानियों पर यकीन नहीं करने के लिए कहा. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इसे लेकर खूब सारे मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं.
क्या है प्रणाली राठौड़ का रिलेशनशिप स्टेटस ?
प्रणाली राठौड़ ने बताया कि वो सिंगल है और उनका फिलहाल शादी करने का कोई मूड नहीं है.
प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा को लेकर क्या कहा
एक्ट्रेस ने कहा कि हर्षद चोपड़ा के साथ रिश्ते में नहीं है और उनके माता-पिता को भी पता है कि उनके बीच कुछ नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें मालूम है कि फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनके द्वारा बनाए गए एडिट पसंद है और वो उन्हें समझती है.