Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही ने शो की गिरती TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नंबर 2 या 3 पर आने में…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी पिछले कुछ दिनों में गिर गई है. पहले जहां शो पहले नंबर पर थे. अब राजन शाही ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | March 28, 2025 2:13 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है. सीरियल हिना खान और करण मेहरा के साथ शुरू हुआ था. दोनों ने अक्षरा और नैतिक की भूमिका निभाई थी और काफी कम वक्त में दर्शकों के पसंदीदा बन गए. समय में के साथ कहानी में बदलाव आया और अब चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है. जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित क्रमशः अभीरा और अरमान की भूमिका निभा रहे हैं. निर्माता राजन शाही ने शो की गिरती टीआरपी पर बात की है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की गिरती टीआरपी पर क्या बोले राजन शाही

टेलीचक्कर के साथ एक इंटरव्यू में राजन शाही ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के टीआरपी गेम के बारे में बात की और बताया कि कैसे दोनों शो ने हमेशा ताकत दिखाई है. निर्माता ने कहा, “बीच में मेरा शो नीचे भी आया था, नंबर 2 या नंबर 3 भी आए थे. देखिए मैं हमेशा कहता हूं, ये रिश्ता क्या कहलाता है की जर्नी 16 साल की है, शो ऊपर जाते हैं, कभी नीचे आएंगे, अच्छे ऑर्गेनिक शो, लंबे समय तक चलने वाले शो के डिप्स आते ही हैं, और फिर वो ऊपर आएंगे.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में क्या चल रहा है खास

ये रिश्ता क्या कहलाता है के वर्तमान ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रूही अभीरा और अरमान की सरोगेट मदर बनती है. दोनों काफी खुश है. हालांकि मेकर्स भयंकर ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. गणगौर प्रोग्राम में एक बम विस्फोट होता है. जिसमें रूही पेट के बल गिर जाती है. इधर शिवानी और रोहित बुरी तरह घायल हो जाते हैं. जिसमें दोनों की मौत हो जाती है. इससे अरमान बुरी तरह टूट जाता है. अपकमिंग एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि रूही निगेटिव हो जाएगी और वह अभीरा को अपना बच्चा देने से मना कर देगी.

यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version